अपडेटेड 20 August 2024 at 10:29 IST
मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ... मौत की अफवाह से परेशान हुए श्रेयस तलपड़े, बोले- मैं नहीं चाहता आपके साथ
Shreyas Talpade on Death Hoax: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी मौत की अफवाह से परेशान होकर पोस्ट शेयर किया है। साथ ही अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Shreyas Talpade on Death Hoax: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह फैलाई गई। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। साथ ही अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है।
सोशल मीडिया पर निधन की खबर फैलने के बाद श्रेयस तलपड़े ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- ‘मैं सभी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ हूं। मैंने एक वायरल पोस्ट देखी जिसमें मेरे निधन का दावा किया गया है। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है, लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तो यह सच में नुकसान पहुंचाता है। किसी ने इसे भले ही मजाक में शुरू किया हो, लेकिन यह मेरे शुभचिंतकों खासकर मेरे परिवार के इमोशंस के साथ खिलवाड़ है।’
'यह अफवाह मेरी बेटी को कर रही परेशान'
एक्टर ने आगे लिखा- ‘मेरी छोटी सी बेटी जो अभी स्कूल ही जाती है, वो पहले से ही मेरे स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहती है। वो लगातार मेरी हेल्थ के बारे में सवाल करती है और मेरे ठीक रहने का आश्वासन मांगती है। यह अफवाह उसके डर को गहरा रही है। यह झूठी खबर उसे उसके टीचर्स और अन्य लोगों से सवाल करने पर मजबूर करती है, जिसे हम एक परिवार के तौर पर मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं।’
ऐसी अफवाह से टारगेटेड शख्स से जुड़े लोग भी…
श्रेयस ने कहा कि ‘जो कोई भी इस झूठी खबर को आगे बढ़ा रहा है, मैं उनसे इसके प्रभाव को देखते हुए रोकने की अपील करता हूं। कई लोगों ने मेरी अच्छी सेहत के लिए पूरे दिल से प्रार्थना की है। लेकिन यह मेरे चाहनेवालों के लिए चिंतित कर देने वाला है कि कुछ लोग इसे हास्य के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जब आप ऐसी अफवाहें फैलाते हैं तो इससे सिर्फ वो टारगेटेड शख्स ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े लोग भी इफेक्ट होते हैं। खासतौर पर छोटे बच्चे, जो पूरी तरह से इन बातों को समझ नहीं पाते हैं।’
Advertisement
रूमर्स पर फूटा श्रेयस तलपड़े का गुस्सा
इस नोट में उन्होंने उन लोगों का भी आभार जताया जिन्होंने उनकी खैर-खबर ली। उन्होंने लिखा- ‘मैं आप सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा हाल जाना। आपकी चिंता और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ट्र्रोल्स के लिए मेरे पास एक सिंपल सी रिक्वेस्ट है- प्लीज स्टॉप। दूसरों की कीमत पर मजाक ना करें और किसी और के साथ ऐसा न करें। मैं नहीं चाहूंगा कि आपके साथ ऐसा कभी भी कुछ हो, इसलिए कृपया संवेदनशील रहें। इंगेजमेंट्स और लाइक्स का पीछा कभी भी किसी की फीलिंग्स की कीमत पर नहीं करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: Stree 2 BO Collection: ये 'स्त्री' रुकने वाली नहीं! 200 करोड़ का आंकड़ा पार, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 10:29 IST