अपडेटेड 16 February 2025 at 19:03 IST
Ranveer Allahabadia: SC ने सुन ली रणवीर इलाहाबादिया की गुहार, इस तारीख को मामले में हो सकती है सुनवाई
Ranveer Allahabadia: रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में जो अर्जी लगाई थी, उसे सुन लिया गया है। कंप्यूटर जेनरेटेड सिस्टम में सुनवाई की तारीख सामने आई है।
- भारत
- 3 min read

Ranveer Allahabadia Controversy: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी, लगता है उसे सुन लिया गया है। इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर दिए गए अभद्र टिप्पणी के मामले में रणवीर इलाहाबादिया की अर्जी पर SC में 21 फरवरी को सुनवाई संभव हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट की कंप्यूटर जनरेटिड लिस्ट में संभावित सुनवाई 21 फरवरी को सामने आया है। बता दें, रणवीर ने केंद्र, महाराष्ट्र और असम सरकार को पक्षकार बनाया है। बीते शुक्रवार को रणवीर ने CJI से जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई थी।
बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को झटका देते हुए इस मामले में जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने खिलाफ फूहड़ बयान देने के मामले में कई अलग-अलग FIR पर एक साथ सुनवाई की अपील की थी। बता दें, कोर्ट में रणवीर का पक्ष वकील डॉ अभिनव चंद्रचूड़ रख रहे हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान डॉ चंद्रचूड़ से कहा कि मौखिक तौर पर जल्द सुनवाई करने पर विचार नहीं करेंगे और पहले रजिस्ट्री में संपर्क।

महाराष्ट्र और असम समेत अन्य राज्यों में भी रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, रणवीर के खिलाफ सामाजिक मर्यादा भंग करने, सार्वजनिक तौर पर अमर्यादित और अश्लील कमेंट वाले शो संचालित करने के आरोप में महाराष्ट्र, असम समेत अन्य राज्यों में FIR दर्ज कराई गई है। इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और परिवार को परेशान किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां के क्लीनिक पर लोग मरीज बनकर पहुंच रहे हैं और फिर बदमाशी कर रहे। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रणवीर ने लिखा, "मेरी टीम और मैं पुलिस और सभी अन्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता को लेकर मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है, और मैं इसके लिए दिल से माफी चाहता हूं।"
Advertisement
'मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं...': रणवीर इलाहाबादिया
रणवीर ने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कुछ लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे भारत की पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।
इसे भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede मामले में लापरवाह अधिकारियों पर होगा एक्शन? अश्विनी वैष्णव ने की उच्च स्तरीय बैठक
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 18:26 IST