अपडेटेड 4 March 2025 at 10:40 IST

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह-सुबह लगी भीषण आग, कई घर और दुकानें भी चपेट में आईं; दहशत में लोग

Fire Broke Out in Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हरगाम इलाके के मुख्य बाजार में आज सुबह आग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर ऊपर तक निकलने लगी।

Follow : Google News Icon  
Massive fire broke out
Massive fire broke out | Image: ANI

Fire Broke Out in Shopian: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के हरगाम इलाके के मुख्य बाजार में आज सुबह आग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर ऊपर तक निकलने लगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक,  4 मार्च की सुबह हरगाम इलाके के मुख्य बाजार में अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में कई घर, दुकानें और कॉम्प्लेक्स आ गए। आग इतनी भयंकर है कि उठ रहे धुएं के गुबार ने आसमान को ही काला कर दिया। इस दौरान लोगों में दहशत फैल गई। अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

आग बुझाने में जुटी दमकल की टीम

आग लगने के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।

चश्मदीदों ने क्या बताया?

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि भीषण आग लगने के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग प्रभावित लोगों की सहायता के लिए दौड़ पड़े। अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Himani Murder Case: सोशल मीडिया पर बात, शारीरिक संबंध और सूटकेस में लाश... हिमानी मर्डर केस में अबतक क्या-क्या खुलासे

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 March 2025 at 08:41 IST