अपडेटेड 8 December 2024 at 11:51 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चार संदिग्ध के छिपे होने की खबर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।
- भारत
- 2 min read

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि के देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों द्वारा कठुआ में तीन से चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी सेना के जवानों को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
जारी है सर्च ऑपरेशन
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार, 7 दिसंबर की देर रात हीरानगर के कई अग्रिम गांवों में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया गया।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना का कहना है कि 'हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।'
Advertisement
संदिग्धों का कोई सुराग नहीं लगा हाथ
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि तलाशी अभियान जारी है। हालांकि अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें: BREAKING: सीरिया में तख्तापलट, विद्रोहियों ने शहरों पर किया कब्जा; राष्ट्रपति असद का विमान गायब
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 December 2024 at 11:49 IST