अपडेटेड 8 December 2024 at 10:47 IST
BREAKING: सीरिया में तख्तापलट, विद्रोहियों ने शहरों पर किया कब्जा; राष्ट्रपति असद का विमान गायब
Syria: सीरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिगड़े हालात के बीच कथिततौर पर सीरिया में तख्तापलट हो गया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Syria: सीरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिगड़े हालात के बीच कथिततौर पर सीरिया में तख्तापलट हो गया है। इसके अलावा सुरक्षाबलों को सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान गायब हो गया है। वहीं सीरियाई विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था के प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं।
रविवार तड़के राष्ट्रपति असद ने भरी थी उड़ान
‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के रामी अब्दुर्रहमान ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि असद ने रविवार तड़के दमिश्क से उड़ान भरी।
राष्ट्रपति के देश छोड़कर जाने की खबर उस वक्त सामने आई है जब विद्रोही बलों ने दावा किया कि वह राजधानी दमिश्क में घुसने लगे हैं और उनका मुकाबला करने के लिए सीरियाई सेना डटी नहीं है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीरिया के राष्ट्रपति के बाद, सैनिक भी दमिश्क एयरपोर्ट छोड़कर भाग चुके हैं। वहीं राजधानी के निवासियों का कहना है कि उन्होंने गोलीबारी और विस्फोटकों की आवाज सुनी है।
Advertisement
विपक्ष को सत्ता सौंपने के लिए तैयार- सीरियाई PM
देश में तख्तापलट की खबरों के बीच सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो बयान जारी किया है जिसमें उनका कहना है कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने के लिए तैयार हैं।
सीरियाई पीएम जलाली ने कहा,
Advertisement
'मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।'
उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे। साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का निवेदन किया है। हालांकि जलाली ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने संबंधी खबरों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी।
बता दें कि राष्ट्रपति असद कहां है इससे जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। असद के परिवार की दुबई में काफी संपत्ति बताई जाती है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 8 December 2024 at 09:33 IST