अपडेटेड 30 April 2025 at 21:58 IST

BREAKING: राजधानी दिल्ली में बढ़ी गहमागहमी, PM आवास पर हाई लेवल मीटिंग, अमित शाह-सेना प्रमुख और विदेश मंत्री के बीच मंथन

राजधानी दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पीएम आवास पर ताबड़तोड़ बैठक चल रही है। अमित शाह-सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मंथन जारी है।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Calls Another Top Security Meet With Jaishankar, Doval, All 3 Armed Forces Chiefs Underway | LIVE
पीएम आवास पर बैठक जारी | Image: ANI

राजधानी दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पीएम आवास पर सुबह से ताबड़तोड़ बैठक चल रही है। एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सेना प्रमुख और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मंथन जारी है।  इससे पहले रात 8 बजे गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी। बैठक में सिंधु जल संधि को लेकर चर्चा की गई।

बीते दिन पीएम आवास पर ताबड़तोड़ बैठक के बाद आज फिर से सीसीएस और सीसीपीए की बैठक हुई। बैठकों के क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम की अलग बैठक में शामिल हुए। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

दहशत में पाकिस्तान ने बंद किया एयरस्पेस

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने आतंकवाद का नामोनिशान मिटाने की कसम खाई है। आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान को भी इस बार ठीक से सबक सिखाने की कोशिश है। प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं कि आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। इतने भर से पाकिस्तान दहशत में है। अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान ने खौफ के चलते अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और नौसेना के जहाजों को स्टैंडबाय पर रखा है।

सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, जिनमें उसके फ्रिगेट और पनडुब्बियां भी शामिल हैं, किसी भी संभावित भारतीय गतिविधि के मद्देनजर समुद्र में अपने-अपने बंदरगाहों पर पहले से तैनात हैं। पाकिस्तान एयरफोर्स ने उड़ान संचालन को 50% से अधिक घटा दिया है और सिर्फ जरूरी मिशन ही चलाए जा रहे हैं, ताकि वायुक्षेत्र में भ्रम की स्थिति न बने।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: AI का चमत्कार... बंद हो गई थी आवाज; Elon Musk के ब्रेन इम्प्लांट का कमाल, दोबारा बोलने लगा शख्स

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 April 2025 at 21:13 IST