अपडेटेड 26 March 2025 at 09:42 IST
BREAKING: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर CBI का छापा, करीबियों के घर सुबह-सुबह पहुंची जांच एजेंसी
महादेव बेटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI ने छापा मार दिया है। वहीं उनके दोस्तों के घर भी जांच एजेंसी पहुंची है।
- भारत
- 2 min read

महादेव बेटिंग ऐप मामले में जारी विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर अब CBI ने छापा मार दिया है। वहीं उनके दोस्तों के घर भी जांच एजेंसी पहुंची है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। रायपुर और भिलाई वाले निवास पर जांच एजेंसी की टीम पहुंची है। भिलाई में भी तीन जगह सीबीआई की रेड जारी है। बघेल के करीबियों से भी पूछताछ की संभावना है। CBI की टीम दिल्ली से रायपुर और भिलाई पहुंची है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।"
शराब घोटाला मामले में पहले ED ने मारा था छापा
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे। सीबीआई ने हालांकि अभी कोई जानकारी नहीं दी है कि ये छापे किस मामले में मारे जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI की ओर से साझा जानकारी के अनुसार ये छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में की गई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में हाल में बघेल के आवास पर छापे मारे थे।
इसे भी पढ़ें: रामनवमी से पहले हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदाय के बीच पथराव; पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 08:42 IST