अपडेटेड 17 April 2024 at 18:33 IST
वडोदरा से अहमदाबाद जा रही कार ट्रेलर में घुसी; एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 10 की मौत
Gujarat News: अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया।
- भारत
- 1 min read

Gujarat News: गुजरात के खेडा जिले में नाडियाड कस्बे के समीप अहदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें कार सवार 10 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नाडियाड देहात थाने के निरीक्षक किरीट चौधरी ने बताया, ''कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी कि तभी एक्सप्रेस वे पर वाहन ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायलों को एक एम्बुलेंस में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।''
नाडियाड से विधायक पंकज देसाई ने कहा कि ऐसी संभावना हो सकती है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रक को एक्सप्रेसवे की बाईं ओर रोका गया हो और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त वक्त नहीं मिला, जिसकी वजह से हादसा हो गया।
(इनपुटः PTI)
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 April 2024 at 16:32 IST