अपडेटेड 18 February 2025 at 17:04 IST

Bihar: पटना में Live एनकाउंटर से हड़कंप, अपराधी दिनदहाड़े फायरिंग कर घर में छिपे, पुलिस ने चारों ओर से घेरा, मौके पर STF

Patna: पटना के कंकरबाग में एक घर के बाहर दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की और मकान में छिप गए। पुलिस ने मकान को घेर लिया है। STF कमांडों भी ऑपरेशन में शामिल।

Follow : Google News Icon  
kankarbagh firing
राजधानी पटना के कंकड़बाग में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़। | Image: Screen Grab

Bihar Firing: बिहार की राजधानी पटना में कंकड़बाग इलाके में 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे फायरिंग की घटना सामने आई। दरअसल, एक घर के बाहर 4 अपराधियों ने मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गोली किसके ऊपर चलाई गई इसकी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

मौके पर 4 से 5 थानों की पुलिस के साथ STF पहुंच चुकी है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना SSP के साथ ही तमाम आला अफसर मौके पर हैं। कंकड़बाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर में अपराधी छिपे हुए हैं।

पुलिस ने लोगों से दूर रहने की अपील की

वहीं पुलिस की ओर से स्थानीलय लोगों से घटनास्थल से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। मौके पर मौजूद लोग हाथों में मोबाइल लेकर वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। इसके अलावा अपने घरों की छतों से पुलिस की कार्रवाई को देख रहे हैं। पुलिस ने इन लोगों से कहा, “आप लोग यहां से हटिए, सीनियर इसकी जानकारी देंगे।” हाथ में पिस्तौल लेकर महिला पुलिस अधिकारी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ देखने के लिए छतों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

वहीं बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। ऐसा कोई दिन बिहार में नहीं जब 200 राउंड से कम गोली ना चलें। हिरासत में लोगों की मौतों का कोई जवाब नहीं देता है। लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है। मुख्यमंत्री अचेत हो गए हैं, उनका कोई लेना-देना नहीं है। जितना अधिकारी लिखकर देते हैं, उतना ही देखते हैं।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: जिस भूकंप से हिली दिल्‍ली उसकी वजह टेक्टोनिक प्लेट नहीं, 'पाताललोक' से आई गड़गड़ाहट की ये है वजह;  वैज्ञानिक का बड़ा खुलासा
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 15:44 IST