अपडेटेड 14 May 2025 at 14:57 IST
BREAKING: ग्लोबल टाइम्स के बाद अब प्रोपेगेंडा फैलाने वाले तुर्की के मीडिया पर सख्त एक्शन, TRT World का X अकाउंट भारत में बैन
Boycott Turkiye: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत से बड़ा झटका मिला है।
- भारत
- 3 min read

Boycott Turkiye: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत से बड़ा झटका मिला है। भारत में तुर्की प्रसारक TRT World का X अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही देशभर में #BoycottTurkiye ट्रेंड कर रहा है। गुजरात और राजस्थान से शुरू हुआ बहिष्कार अब धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है। गुजरात के टूर ऑपरेटर्स ने तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग बंद कर दी है, जबकि राजस्थान के उदयपुर मार्बल कारोबारियों ने तुर्की से माल आयात रोकने का एलान कर दिया है।
तुर्की और अजरबैजान को पाकिस्तान के साथ खड़े होने की कीमत अब भारत से मिल रही है। सरकार के साथ-साथ अब उद्योगपति और आम लोग भी आर्थिक बहिष्कार के जरिए कड़ा संदेश दे रहे हैं कि भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं।
ग्लोबल टाइम्स का X अकाउंट भी बैन भारत
इसके साथ ही भारत ने चीन के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए चीन के प्रोपेगेंडा मीडिया आउटलेट 'ग्लोबल टाइम्स' का 'X' अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया है। भारतीय सेना को लेकर फैलाए जा रहे गलत दावे पर ये एक्शन लिया गया है। केंद्र सरकार ने (बुधवार) चीन के सरकारी एक्स हैंडल ग्लोबल टाइम्स पर प्रतिबंध लगा दिया।
भारत ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है। ग्लोबल टाइम्स एक चीनी सरकारी आउटलेट है जिसे व्यापक रूप से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रचार करने वाला माना जाता है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर गलत जानकारी फैलाने के आरोप में इस आउटलेट पर कार्रवाई की है।
Advertisement
इससे पहले ग्लोबल टाइम्स को ऑपरेशन सिंदूर सैन्य हमलों की कवरेज के लिए भी फटकार लगाई गई थी और भारत ने पोर्टल से फर्जी खबरें फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने और स्रोतों की जांच करने के लिए कहा था। अब भारत ने सरकार ने ग्लोबल टाइम्स के 'X' अकाउंट को बैन कर दिया है।
ग्लोबल टाइम्स को लगाई फटकार
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने भारत द्वारा पाकिस्तान में कई स्थानों पर रात भर किए गए हवाई हमलों के जवाब में एक और भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस खबर में उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सूत्रों का भी हवाला दिया।
Advertisement
भारतीय दूतावास ने खोल दी पोल
बीजिंग में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में जवाब देते हुए कहा, हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें। इसी कड़ी में, बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा, @PIBFactCheck ने फर्जी खबरों के उदाहरणों को प्रकाश में लाया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के वर्तमान संदर्भ में दुर्घटनाग्रस्त विमानों की पुरानी तस्वीरें विभिन्न रूपों में फिर से प्रसारित की जा रही हैं। इनमें से एक तस्वीर भारतीय वायु सेना (IAF) के मिग-29 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जबकि दूसरी तस्वीर 2021 में पंजाब से आईएएफ मिग-21 लड़ाकू विमान की है।"
विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को सख्ती से खारिज कर दिया, इसे क्षेत्रीय दावों को लागू करने का एक निरर्थक और निराधार प्रयास बताया। मंत्रालय ने कहा, हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों पर कायम है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 13:41 IST