sb.scorecardresearch

Published 20:00 IST, October 11th 2024

BREAKING: त्रिची एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में खराबी, हवा में चक्कर लगा रहा, 140 यात्री सवार

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाले एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Trichy Airport Director's Statement On Air India Flight IX613 Declaring Emergency
Trichy Airport Director's Statement On Air India Flight IX613 Declaring Emergency | Image: X

Tamil Nadu News: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है। त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह जा रही फ्लाइट में समस्या आई है। फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है।

सामने आई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग गियर में खराबी आई है। विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल ईंधन जलाने के लिए विमान होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भर रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर संभावित बेली लैंडिंग के लिए तैयारियां चल रही हैं। एयरपोर्ट पर लगभग 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। 

फ्लाइट में सवार 140 यात्रियों की थमी सांसें

बता दें कि शारजाह जा रही फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार हैं। करीब 2 घंटे से हवा में चक्कर लगा रहे विमान में सवार यात्रियों की सांसे अटकी हुई है। वहीं एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हवाई अड्‌डे को अलर्ट पर रखा गया है। एयर इंडिया के जिस एयरक्राफ्ट में खराबी आई है उसकी संख्या AXB613 है। 

हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आई थी। प्लेन का हाइड्रोलिक काम नहीं कर रहा था। इसके बाद त्रिची एयरपोर्ट पर बेली लैंडिंग की तैयारियां चलीं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो, एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एंबुलेंस और फायर टेंडर तैनात किए गए हैं। फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की सूचना एटीसी को मिलते ही एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। दूसरी ओर फ्लाइट त्रिची एयरपोर्ट के आसमान में ही हवा में चक्कर काट रहा है। वहीं नीचे एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 2 मिनट में खोल रहा...पुलिस पीटती रही दरवाजा, पति ने गला घोंट पत्‍नी को मार डाला,चीख सुन कांपे पड़ोसी

Updated 21:04 IST, October 11th 2024