अपडेटेड 31 August 2024 at 23:23 IST
BPSC 69th Mains Result: बीपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी, 1295 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए हुए सेलेक्ट
BPSC 69th Mains Result: बीपीएससी ने 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1295 उम्मीदवार अगले राउंड में इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए।
- भारत
- 2 min read

BPSC 69th Mains Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (bihar public service commission) ने 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 1295 उम्मीदवारों का चयन अगले राउंड यानि इंटरव्यू के लिए किया गया है। सभी उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, इस परीक्षा में 4 हजार 480 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
परीक्षा का आयोजन 3 से लेकर 5 जनवरी और 20 और 21 जनवरी 2024 को पटना के सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया गया।
बता दें, बाल विकास पदाधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 93 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 27 का चयन अगले राउंड के लिए हुआ है। वहीं वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा में कुल 913 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 262 लोगों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया गया है।
इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) की मुख्य परीक्षा में कुल 30 उम्मीदवार शामिल हुए, लेकिन केवल 1 उम्मीदवार का सेलेक्शन हुआ। बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन/इंटरव्यू के आयोजन के संबंध में बाद में अलग से जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
Advertisement
BPSC 69th Mains Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।
- होम पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन वाले अनुभाग के तहत संबंधित मुख्य परीक्षा के परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट PDF फाइल में स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- अब अपना रोल नंबर चेक करें।
- डायरेक्ट लिंक के लिए यहां क्लिक करें- (Click Here)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 23:23 IST