अपडेटेड 1 August 2025 at 08:53 IST
Karnataka: नाबालिग का अपहरण कर 5 लाख की मांगी फिरौती, परिजनों ने की पुलिस से शिकायत तो पीट-पीटकर कर दी हत्या, शव को आधा जलाया
बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 5 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर अपहरणकर्ताओं ने नाबालिग की पीट-पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी।
- भारत
- 3 min read

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग की फिरौती के लिए अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उसके शव को आधा जलाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया। हुलिमावु पुलिस स्टेशन में बच्चे के परिजनों ने गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज कराया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ता फरार है, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
बेंगलुरु शहर के हुलिमावु इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग की फिरौती के लिए अपहरण के बाद बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बच्चे के शव को आधा जला दिया और इसे सुनसान इलाके में फेंक दिया। नाबालिग का शव बन्नेरघट्टा के कग्गलीपुर रोड पर एक सुनसान इलाके में मिला।
फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे की कर दी हत्या
SP ग्रामीण बेंगलुरु सी.के. बाबा ने बताया कि अरकेरे क्षेत्र के शांतिनिकेतन ब्लॉक निवासी एक 13 साल के नाबालिग का बन्नेरघट्टा के पास कथित तौर पर अपहरण कर हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने कथित तौर पर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जब अपहरणकर्ता को पता चला कि नाबालिग के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, तो उन्होंने कथित तौर पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को आधा जला दिया।
पार्क के पास से मिली थी नाबालिग की साइकल
पुलिस के अनुसार, मृतक नाबालिग के परिजनों ने हुलिमावु पुलिस स्टेशन में बच्चे के गुमशुद होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि उन्हें अरेकेरे फैमिली पार्क के पास से उनके बेटे की साइकिल मिली थी। इसके कुछ समय बाद एक अज्ञात नंबर से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग वाला फोन आया। फिरौती की मांग के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला भी दर्ज किया गया।
Advertisement
आधा जला हुआ शव बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान बच्चे का आधा जला हुआ शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि बच्चे की हत्या फिरौती की रकम न मिलने पर की गई। हुलिमावु पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य अपराध के पीछे के मकसद और अपराधियों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं, घटना के बाद शहर में लोगों में दहशत का माहौल है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 08:53 IST