अपडेटेड 31 July 2025 at 22:38 IST

ATM से पैसे निकालते समय रहें सावधान! VIDEO में देखिए शख्स ने मदद के नाम पर कैसे महिला संग किया स्कैम

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ATM से पैसे निकालते समय शातिर ठग ने बड़ी ही चालाकी से महिला संग स्कैम किया। सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देख हैरान हो गए।

Follow : Google News Icon  
viral video
viral video | Image: X

Viral Video: ATM से फ्रॉड आजकल काफी बढ़ गए है। शातिर ठग भोली-भाले लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के पैंतरे निकालते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां ATM से पैसे निकाल रही महिला को ठग ने बड़े ही चालाकी से अपना निशाना बनाया। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वैसे तो आजकल डिजिटल युग चल रहा है और लोग कैश का कम भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब किसी को कैश की जरूरत पड़ती है तो लोग बैंक जाने की जगह ATM से ही इसे निकालना पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें न तो कोई झंझट है और साथ ही साथ टाइम की भी बचत होती है। कई बार ATM से कैश निकालते वक्त लोगों के साथ स्कैम हो जाता है।

मदद के लिए आगे आया, फिर दिखाई चालाकी

सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने है, जिसमें ATM से पैसा निकाल रही महिला संग शख्स ने बड़े ही शातिर तरीके से स्कैम किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ATM से कैश निकाल रही होती हैं। वहीं पीछे खड़ा एक युवक उनकी मदद करने का बहाना करता है। वो मदद के नाम पर महिला का ATM कार्ड ही बदल देता है। उनको तो इसका कुछ पता नहीं चलता, लेकिन ये पूरी घटना एटीएम में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है।

मौका पाते ही बदला ATM कार्ड

वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा ऐसा लग रहा है कि महिला को कैश निकालते समय कुछ समस्या होती है, जिसके बाद युवक उनकी मदद के लिए आगे आता है। वे ATM मशीन में कार्ड डालकर ट्रांजेक्शन कर ही रही होती है। इसी बीच मदद की आड़ में वो महिला का ध्यान भटकाकर उनका कार्ड अपने हाथ में ले लेता है। महिला युवक के सामने ही अपनी ATM का पिन भी डाल देती है, जिसे वह फ्रॉड पीछे खड़ा देखता है। इसके बाद वो मौका पाते ही महिला के असली कार्ड को अपने पास मौजूद किसी दूसरे कार्ड से बदल देता है।

Advertisement

लोगों के आए रिएक्शंस

एक्स पर इस वीडियो को @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर ढेरों लोगों के रिएक्शंस भी आए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "दूसरों की मेहनत का पैसा छीनने में लोगों को कोई शर्म नहीं।" दूसरे यूजर ने कहा, "इस तरह के अबतक हजारों केस आ चुके हैं, लेकिन जनता को समझ नहीं आता।" एक और यूजर ने कहा, “यह एक और घोटाला है जो भारत में लोगों को पैसे गंवाने पर मजबूर करता है, एटीएम में कभी भी किसी को अपने साथ न रहने दें।”

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मुंबई लोकल में दे दनादन... ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुई धक्का-मुक्की तो शुरू हो गई महाभारत, बाल खींचकर युवक की पिटाई

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 22:38 IST