अपडेटेड 28 September 2025 at 11:20 IST
बॉक्सर मैरी कॉम के घर में चोरी से मचा हड़कंप, CCTV में टीवी लेकर भागते दिखे चोर; पुलिस ने शुरू की छानबीन
मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई है। CCTV में कुछ संदिग्ध सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- भारत
- 2 min read
Mary Kom News: वर्ल्ड चैपियन बॉक्सर मैरी कॉम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके फरीदाबाद वाले घर पर चोरी हो गई है। हैरानी वाली बात यह है कि बदमाश जो सामान लेकर भागे वो सब पूरा CCTV में रिकॉर्ड हो गया। घटना तब की है जब मैरी कॉम एक मैराथन कार्यक्रम के लिए मेघालय गई हुई थीं।
घटना के बाद का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग 6 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटना दिग्गज खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक के सवाल उठा रही है।
घर से क्या-क्या चोरी हुआ है?
मैरी कॉम के घर से क्या-क्या चोरी हुआ है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मैरी कॉम की सुरक्षा में चूक?
मैरी कॉम जैसी दिग्गज खिलाड़ी के घर में चोरी की घटना से सुरक्षा में चूक के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जांच पूरी होने तक कोई बयान देने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Advertisement
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर 46 में पिछले 3 साल से रह रही हैं। पड़ोसियों के मुताबिक पिछले 2 हफ्ते से वह घर से बाहर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वह मेघालय एक इवेंट में भाग लेने के लिए गई हुई हैं। चोरी की घटना 24 तारीख की सुबह हुई थी। पड़ोसियों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को CCTV फुटेज देखी। CCTV फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 6-7 लोग मैरी कॉम के मकान में घुसे और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और मैरी कॉम को इसकी सूचना दी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 07:32 IST