अपडेटेड 15 July 2025 at 18:14 IST

BREAKING: पाइपों में RDX भरा है...अमृतसर के गोल्‍डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल

अमृतसर के गोल्डन टेंपल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर को लगातार दूसरे दिन धमकी भरा ईमेल आया है।

Follow : Google News Icon  
bomb threat to golden temple email received for second consecutive day
पाइपों में RDX भरा है...अमृतसर के गोल्‍डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल | Image: File photo

अमृतसर के गोल्डन टेंपल को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर को लगातार दूसरे दिन धमकी भरा ईमेल आया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को ईमेल के जरिए मिली बम की धमकी के बाद स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SGPC ने इस गंभीर खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपने पत्र में SGPC ने लिखा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब की ईमेल आईडी पर एक और ईमेल मिला है। इस ईमेल में किसी ने सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी है।'

बम निरोधक दस्ते, एंटी-सबोटाज टीम और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। CCTV फुटेज की समीक्षा की जा रही है और मंदिर के चारों ओर गश्त बढ़ा दी गई है। इसी बीच, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। औजला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला है। ये केवल एक धार्मिक स्थल के लिए खतरा नहीं है ये शांति, आस्था और मानवता पर हमला है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- रशियन, नेपाली और इंडियन कॉलगर्ल्‍स, 500 रु में 2 घंटे तक होटल रूम...कानपुर में पकड़ा गया 'क्यूबिकल सेक्स रैकेट'; रेट था फिक्स

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 July 2025 at 17:59 IST