अपडेटेड 14 May 2025 at 08:12 IST
रेपिस्ट की गिरफ्तारी की मांग...जयपुर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा होटल में लड़की से रेप वाली बात
सवाई मानसिंह स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया है। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने इसकी जानकारी दी है।
- भारत
- 3 min read

राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को एक बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीसरी दफा SMS को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मगर इस बार जो धमकी भरा मेल आया है, वो काफी अजीब है। मेल में व्यक्ति ने नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भी भेज दिए हैं। स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी का मेल इस बार भी राज्य खेल परिषद को भेजा गया। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम को मंगलवार को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया है। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि मेल इस बार अजीबो गरीब बातें लिखी गई है। ईमेल में लिखा है-हम साल 2023 में हैदराबाद के होटल में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना के बारे में ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी का मेल भेज रहे हैं।
SMS स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
धमकी भरे ईमेल में आगे लिखा है कि दो लोगों ने पीड़िता से दहेज में एक करोड़ रुपए मांगे। मैं राजस्थान सरकार से विनती करता हूं कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करें। मेल मिलने के बाद एक बार स्टेडियम को खाली करवा दिया गया है। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के पवन ने कहा, आज जो ईमेल मिली है वो किसी सिरफिरे व्यक्ति की लग रही है। हमें लगता नहीं कि इसमें कोई गंभीरता होगी। पहले भी ऐसे 2 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। इस बार ईमेल में मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, पुलिस को जांच के लिए भेज दिया गया है। तीनों मेल अलग-अलग आईडी से आया है।
धमकी भरे मेल में लिखा दुष्कर्म की बात
मेल में यह भी लिखा है कि दो लोगों ने पीड़िता से दहेज में एक करोड़ रुपए मांगे. मैं राजस्थान सरकार से विनती करता हूं कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करे. धमकी मिलने के बाद एक बार फिर एहतियात के तौर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम को खाली करवा दिया गया है और मौके पर पुलिस, ATS, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड सहित अन्य टीमें पहुंचीं. जिसके बाद स्टेडियम की तलाशी ली जा रही है.
Advertisement
स्टेडियम में IPL के तीन मैच प्रस्तावित
धमकी भरे ईमेल के बाद स्टेडियम को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की जांच रही है। बता दें कि इस पहले भी दो बार SMS को बम से उड़ाने की धमकी मिल चकुी है। इससे पहले ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया गया था और लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा। बता दें कि इस स्टेडियम में IPL के तीन मैच प्रस्तावित हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर यह बड़ा सवाल है। धमकी भरे मेल के बाद कैमरे की संख्या स्टेडियम में बढ़ाई जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 08:12 IST