अपडेटेड 10 January 2025 at 10:52 IST
Bomb Threat: 12वीं का स्टूडेंट निकला मास्टरमाइंड... दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लंबे समय के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले के बारे में आखिरकार पता लगा लिया है।
- भारत
- 2 min read

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को पिछले कई समय से लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसके चलते आनन-फानन में स्कूलों को खाली तक कराना पड़ गया। इतना ही नहीं छात्रों के परिजनों में दशहत का माहौल बना रहा। अब स्कूलों में बम की धमकी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बीते समय में जिन 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली वह मेल 12वीं कक्षा के छात्र ने किए थे। पूछताछ में छात्र ने कबूला कि वह इससे पहले भी कई स्कूलों को धमकी भरे मेल भेज चुका है।
परीक्षा रद्द करवाने के लिए देता था धमकी
स्कूलों में बम की धमकी मामले में जांच में जुटी पुलिस ने 12वीं कक्षा के छात्र को पकड़ा है। कथिततौर पर यह छात्र जब भी परीक्षा रद्द करवाना चाहता था तब धमकी भरा मेल कर देता था। इस मामले में दिल्ली पुलिस आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
8 जनवरी को दी गई थी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले 8 जनवरी 2025 को दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें डीपीएस आरके पूरम, ब्लू बेल्स और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सहित कई नामी स्कूलों को ईमेल के जरिये धमकी दी गई। ईमल में स्कूलों के टारगेट किए जाने के साथ-साथ परीक्षा का भी जिक्र किया गया था। धमकी भरे ईमेल में लिखा था, 'बहुत बड़ी मात्रा में एक्सप्लोसिव प्लांट किए गए हैं। परीक्षा के पूरे शेड्यूल की जानकारी है और उस हिसाब से ही काम किया जाएगा। जब सभी दूसरे काम में व्यस्त रहेंगे, तब धमाका होगा।'
Advertisement
पिछले साल से धमकियों का सिलसिला जारी
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर 2024 से ही दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। दिसंबर में एक समय ऐसा था कि 12 दिनों में ऐसी सात घटनाएं दर्ज की गई थीं। वहीं, बीते 9 दिसंबर को एक साथ 44 स्कूलों को ऐसी ही धमकी भरे मेल पहुंचे थे, जिसके चलते हड़कंप मच गया था। क्लासेस के दौरान सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। बम की धमकी की जानकारी होते ही स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों को जानकारी दी और बच्चों को घर भेजा गया।
यह भी पढ़ें: 'मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं', PM मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में कह डाली कई बड़ी बातें
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 10:07 IST