अपडेटेड 12 June 2025 at 18:57 IST

Air India Plane Crash: DNA सैंपल से होगी शवों की पहचान, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर भी किए जारी

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान DNA सैंपल से होगी। वहीं, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ने परिजनों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, जिसके जरिए वह पूछताछ कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash, Air India Ahmedabad London Plane Crash
Air India Plane Crash, Air India Ahmedabad London Plane Crash | Image: Screengrab

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में आज 12 जून को दोपहर एयर इंडिया के प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की आशंका है। अबतक 105 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है। इस बीच हादसे को लेकर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी का बयान भी सामने आया है।

उन्होंने बताया कि जिस जगह पर प्लेन क्रैश होकर गिरा वहां भी काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान क्षेत्र के कई निवासी घायल हुए, जिनको अस्पताल लाया गया। इसके अलावा उन्होंने सिविल अस्पताल की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मृतकों की पहचान करने के लिए उनके परिजनों से DNA सैंपल देने का भी अनुरोध किया।

जहां क्रैश हुआ प्लेन, वहां भी कई लोग हुए घायल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया, "अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं। लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है। उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है। वे गंभीर लेकिन स्थिर हैं।"

परिजनों से DNA सैंपल देने की अपील

उन्होंने आगे कहा कि बी.जे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है, इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें जिससे पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो इसके लिए सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

एयर इंडिया की जो AI 171 फ्लाइट हादसे का शिकार हुई, उसमें क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे।

PM मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

Advertisement

हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनट बाद हुआ। विमान दोपहर 1 बजकर 40 मिनट बजे क्रैश हुआ था। क्रैश होने वाला प्लेन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है। विमान मेघानी नगर इलाके में क्रैश हुआ है।

यह भी पढ़ें: Air India Plane Crash: पहले जोर की आवाज आई, फिर धुआं-धुआं हो गया, पूरा मलबा विखरा हुआ था... चश्मदीद ने बताया हादसे के बाद का खौफनाक मंजर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 18:57 IST