अपडेटेड 12 June 2025 at 19:28 IST

Air India Plane Crash: पहले जोर की आवाज आई, फिर धुआं-धुआं हो गया, पूरा मलबा विखरा हुआ था... चश्मदीद ने बताया हादसे के बाद का खौफनाक मंजर

AIR INDIA के विमान AI-171 के हादसे का शिकार होने के समय वहा मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि मंजर कितना भयावह था।

Follow : Google News Icon  
Air India Plane Crash eyewitness
Air India Plane Crash eyewitness | Image: ANI

Air India Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले AIR INDIA के विमान AI-171 के हादसे का शिकार होने से 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे के समय 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।

हादसे के चश्मदीद ने बताया कि यहां पर जब मैं अपने ऑफिस से बाहर निकाला तो मैंने देखा एक जोर से आवाज आई। विंग की आवाज आई और उसके बाद फिर पूरे में धुआं ही धुआं हो गया, यहां पर भगदड़ मच गई। इसके बाद आकर देखा कि हादसा हो गया है। जब मैं अपने ऑफिस से बाहर निकाला तो मैं यहां आकर देखा कि हर तरफ मालवा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है, पूरा धुएं का गुबार है, कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। समझ में नहीं आ पा रहा था कि क्या है? उसके बाद पता चला कि यह विमान गिरा हुआ है। उसके बाद प्रशासन ने चारों तरफ से आकर राहत और बचाव कार्य करना  शुरू किया। प्लेन जिस बिल्डिंग में गिरा है वह रेजिडेंशियल बिल्डिंग है जिसमें डॉक्टर रहते हैं।

धमाके की तेज आवाज सुनाई दी और फिर धुआं- दर्शना वाघेला

विधायक दर्शना वाघेला ने कहा मैं यही अपने ऑफिस में बैठी थी, जैसे ही धमाका हुआ, मैं अपने ऑफिस से वहां गई बहुत बड़ा प्लेन क्रैश हुआ था। बहुत ही धुआं और आग लगी हुई थी। जो डॉक्टर के फ्लैट थे उनको बहुत डैमेज हुआ है। उसमें से कितने डॉक्टर को हम लोगों ने मिलकर निकाला है। बहुत दुखद दुर्घटना है।

Advertisement

दर्शना वाघेला ने बताया कि यह डॉक्टर का रेजिडेंशियल इलाका था, उनके फ्लैट थे। जैसे ही हम लोगों को पता चला कि हादसा हुआ हम लोग तुरंत अपना ऑफिस छोड़कर बचाव के लिए दौड़ पड़े। डॉक्टर्स उन फ्लैट्स में रहते थे। उनको भी नुकसान हुआ है। प्लेन के अंदर जो लोग हैं उनके बारे में मुझे जानकारी नहीं है लेकिन हादसा बहुत भयानक था।

इसे भी पढ़ें: Plane Crash: तस्वीरों में देखिए AIR INDIA के विमान AI-171 का खौफनाक मंजर
 

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 18:02 IST