अपडेटेड 15 January 2026 at 16:25 IST

BMC Election: ये कैसा चुनाव, सैनिटाइजर से मिट जा रही वोट वाली स्याही? VIDEO वायरल के बाद भड़के राज ठाकरे ने उठाए सवाल

मुंबई में गुरुवार को बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि निकाय चुनावों के दौरान मतदाताओं की उंगलियों पर लगी पक्की (इंडेलिबल) स्याही के निशान मिट जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
bmc election Videos of indelible ink getting wiped off surface raj thackarey raise question
BMC Election: ये कैसा चुनाव, सैनिटाइजर से मिट जा रही वोट वाली स्याही? VIDEO वायरल के बाद भड़के राज ठाकरे ने उठाए सवाल | Image: X

BMC Election: मुंबई में गुरुवार को बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि निकाय चुनावों के दौरान मतदाताओं की उंगलियों पर लगी पक्की (इंडेलिबल) स्याही के निशान मिट जा रहे हैं। बीएमसी आयुक्त ने भी इस बात को स्वीकार किया है। इस दावे को लेकर विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद बीएमसी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ऐसी खबरें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।

बयान में स्पष्ट किया गया कि बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने मतदान के बाद स्याही मिटाए जाने के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए मीडिया में प्रसारित हो रही इन रिपोर्टों का कोई ठोस आधार नहीं है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें मतदाता, नेता और पत्रकार एसिटोन (नाखून पॉलिश रिमूवर में इस्तेमाल होने वाला पदार्थ) या सैनिटाइजर से स्याही मिटाते दिख रहे थे।

राज ठाकरें ने बोला सरकार पर हमला

एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जो स्याही मतदान में निशान के लिए प्रयोग की जाती थी उसकी जगह एक पेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पेन को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने पर स्याही गायब हो जा रही है। उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि कैसे सिस्टम चलाया जा रहा है। ये बस किसी तरह चुनाव जीतने का तरीका है।

Advertisement

राज ठाकरे ने कहा कि सरकार और प्रशासन सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है। राज ठाकरे ने कहा कि सरकार और प्रशासन सत्ता हासिल करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि ये स्याही खरीदी गई लेकिन चुनाव आयोग किसी भी पार्टी को इसकी पूरी जानकारी नहीं दी। बार-बार अनुरोध के बाद भी हमें मशीन नहीं दी गई। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इसके बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। चिट्ठी सौंपने के बाद भी कुछ नहीं किया जा रहा है।

री-वोटिंग मशीन को लेकर भी उठाए सवाल

Advertisement

राज ठाकरे ने री-वोटिंग मशीन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब दोबारा मतदान का मुद्दा सामने आया, तो मशीन लाई गई, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक किसी भी राजनीतिक दल को उस मशीन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। कई बार मांग करने के बावजूद मशीन से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को साफ-साफ स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि पूरी व्यवस्था केवल किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद हैं और अगर इसमें गड़बड़ी होती है, तो जनता का भरोसा टूटता है।

इसे भी पढ़ें- उम्र 40 पार, चोट ठीक होने के बाद भी नहीं जा रहा दर्द...तो आपको हो सकता है CRPS, इसी बीमारी से जूझ रहीं अर्चना पूरन सिंह; जानिए

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 16:21 IST