अपडेटेड 13 June 2025 at 17:25 IST

Air India Plane Crash: AI-171 विमान का मिला ब्लैक बॉक्स, हादसे के आखिरी पलों में क्या हुआ? अब उठेगा पर्दा

Plane Crash: एयर इंडिया की जो AI-171 गुरुवार को हादसे का शिकार हुई, इसका ब्लैक बॉक्स बरामत हो गया है। इससे दुर्घटना को लेकर कई राज खुल सकते हैं। हादसे की असल वजह सामने आ सकती है।

Follow : Google News Icon  
Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash | Image: X, ANI

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से हुए दर्दनाक हादसे में 265 जिंदगियां हमेशा के लिए खत्म हो गईं। इस दुर्घटना के बाद हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर हादसा हुआ कैसे? प्लेन के टेकऑफ करने के 2 मिनट के अंदर ऐसा क्या हुआ कि विमान रिहायशी इलाके में जा गिरा और इतना बड़ा हादसा हो गया। इस बीच एयर इंडिया के AI 171 फ्लाइट से ब्लैक बॉक्स बरामद हुआ है, जिससे हादसे के आखिरी पलों में क्या हुआ, वो राज खुल सकता है।

जान लें कि सभी विमानों में ब्लैक बॉक्स को लगाया जाता है। अगर किसी प्लेन के कोई दुर्घटना होती है तो उसके बाद हादसे की वजह पता करने में इससे काफी मदद मिलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार 12 जून को एयर इंडिया की जिस AI 171 फ्लाइट के साथ दुर्घटना हुई, उसका ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया है। खबरों के मुताबिक इसे विदेश की तटस्थ प्रयोगशाला में डिकोड किया जाएगा। इससे विमान दुर्घटना का राज खुल सकता है। इससे दुर्घटना की वजह पता लगाने में मदद मिलेगी।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

ब्लैक बॉक्स एक ऐसा डिवाइस है जो किसी भी विमान में उड़ाने के दौरान होने वाली हर महत्वपूर्ण गतिविधि और बातचीत को रिकॉर्ड करता है। भले ही इसे ब्लैक बॉक्स के नाम से बुलाया जाता हो, लेकिन असल में नारंगी रंग का होता है। डिवाइस के दो हिस्से होते हैं, जिसमें पहला कॉकपिट वॉयर रिकॉर्डर (KVR) और दूसरा फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) होता है। दोनों मिलकर ब्लैक बॉक्स कहलाते हैं। इसमें कई तरह के सिग्नल, बातचीत और तकनीकी डेटा रिकॉर्ड होते हैं।

Advertisement

जांच से मिलते है इन सवालों के जवाब

हादसे के समय क्या पायलट ने प्लेन का नियंत्रण खो दिया? क्या फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी हुई थी? आखिरी समय में पायलट बातचीत कर रहे थे? ऐसे सब सवालों का जवाब ब्लैक बॉक्स की जांच से मिल सकता है। ब्लैक बॉक्स बरामद होने के बाद फॉरेंसिक लैब में भेजा जाता है। इसके बाद वहां इसकी जांच की जाएगी।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

आपको बता दें कि एयर इंडिया की AI 171 ने गुरुवार, 12 जून को दोपहर 1.38 बजे एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और महज 2 मिनट के अंदर हादसे का शिकार हो गई। प्लेन टेक ऑफ करने के बाद 625 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था कि अचानक विमान का बैलेंस बिगड़ने लगा और तेज आवाज के साथ नीचे की तरफ आता चला गया। दोपहर 1.40 बजे विमान क्रैश हुआ और इसमें जोरदार धमाका हुआ।

Advertisement

हादसे में अबतक 265 लोगों की मौत हो गई। एयर इंडिया ने पुष्टि की कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया। मृतकों में भारतीयों के अलावा ब्रिटिश, पुतर्गाली और कनाडाई नागरिक भी शामिल था।

यह भी पढ़ें: Plane Crash: पहली उड़ान बनी आखिरी... सपनों को पूरा करने लंदन जा रही थी रिक्शा चलाने वाले की बेटी, रुला देगी दर्दनाक कहानी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:25 IST