अपडेटेड 7 March 2025 at 11:53 IST
'इस्लाम से आया है Mathematics', रोजा विवाद में मोहम्मद शमी को सपोर्ट करते बोलीं शमा मोहम्मद, BJP ने कसा कांग्रेस पर तंज
शमा मोहम्मद ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है। Mathematics इस्लाम के माध्यम से आया है।
- भारत
- 3 min read

Congress Leader Shama Mohamed Statement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा मोहम्मद का एक और बयान चर्चाओं में आया है। इस बार उन्होंने मैच के दौरान 'एनर्जी ड्रिंक' पीने को लेकर हो रहे विवाद में मोहम्मद शमी को सपोर्ट किया है। इसके साथ ही शमा ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके लिए वो ट्रोल होने लगीं। BJP ने भी शमा के इस बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले सेमीफाइनल मुकाबले से मोहम्मद शमी की एक तस्वीर VIRAL हुई, जिसमें उन्हें मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया। रमजान में ऐसा करने पर कुछ कट्टरपंथी भारतीय खिलाड़ी पर भड़क उठे। एक मौलाना ने तो इसके लिए उन्हें अपराधी तक बता दिया। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने इसी विवाद पर रिएक्ट किया।
शमा मोहम्मद ने क्या कहा?
शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी का समर्थन करते हुए कहा, "इस्लाम में रमजान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की जरूरत नहीं होती है। मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और वह अपने घर पर नहीं हैं। वह एक ऐसा खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है। कोई भी इस बात पर जोर नहीं देता कि जब आप कोई खेल खेल रहे हों, तो आपको रोजा रखना ही होगा। आपके कर्म ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।"
आगे शमा मोहम्मद ने यह भी कहा कि इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है। गणित (Mathematics) इस्लाम के माध्यम से आया है।
Advertisement
अमित मालवीय ने कसा कांग्रेस पर तंज
शमा के इसी बयान को लेकर BJP ने कांग्रेस पर तंज कसा है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने लिखा, "मुझे लगता है कि उन्होंने यह तय कर लिया है कि राहुल गांधी अकेले कांग्रेस में सभी बेतुके बयान नहीं दे सकते।"
शमी को खुदा को जवाब देना होगा- मौलाना
4 मार्च को दुबई में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हुए सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ा ये पूरा मामला है। मोहम्मद शमी को फील्डिंग करते वक्त एनर्जी ड्रिंक पीते देखा गया था। धर्म से ऊपर देश को रखने पर जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कट्टरपंथियों का रमजान के दौरान शमी का एनर्जी ड्रिंक पीने पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर सवाल उठा दिए।
Advertisement
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ऐसा करने के लिए मोहम्मद शमी को अपराधी बता दिया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, ''अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोजा (उपवास)। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। रोजा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।''
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 08:50 IST