अपडेटेड 6 May 2025 at 17:02 IST
'खड़गे साहब को क्या हो गया है, आप तो जिम्मेदारी का संकेत...'; PM मोदी के लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर BJP का पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "खड़गे साहब को क्या हो गया है, क्या-क्या बोल रहे हैं?"
- भारत
- 3 min read

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश एक जुट होकर केंद्र की मोदी सरकार से इस कायराना बदले की मांग कर रही है। विपक्ष ने भी सर्वदलीय बैठक में सरकार के हर कदम के समर्थन का भरोसा दिया था। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "खड़गे साहब को क्या हो गया है, क्या-क्या बोल रहे हैं? एक तरफ वह मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं, और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। जान रहे हैं कि तनाव बड़ा हुआ है, राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है, उस समय प्रधानमंत्री के बारे में यह बोलना वह कश्मीर नहीं गए क्योंकि उनको मालूम था कि हमला होने वाला हैस इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं हो सकता वो भी विपक्ष के प्रमुख दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान बहुत पीड़ादायक- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें बहुत पीड़ा हुई है, हम आज राजनीति नहीं करना चाहते हैं। खड़गे साहब क्या हो गया आपको, कृपा करके कुछ तो समझिए। आज देश की जनता एक है, सरकार के साथ खड़ी है, देश के साथ खड़ी है। देश की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल हो रही है और आप कह रहे हैं कि पीएम जानबूझकर कश्मीर नहीं गए। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, बहुत ही पीड़ादायक है। आज मैं आपके खिलाफ बहुत कुछ बोल सकता हूं लेकिन नहीं बोलूंगा। आपसे उम्मीद करुंगा कृपा करके थोड़ी जिम्मेदारी का संकेत दें, वर्ना आपके बाकी नेता क्या कर रहे हैं, कभी राफेल, कभी कुछ, कभी कुछ आपको तो उन्हें कंट्रोल करना चाहिए लेकिन आप भी इस ब्रिगेड में शामिल हो गए, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कृपया करके इसे नियंत्रित करें।
Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
झारखंड के रांची में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “2 तारीख को बहुत बड़ा आतंकी हमला हुआ। 26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फेलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की?मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा।”
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 17:02 IST