पब्लिश्ड 23:28 IST, February 3rd 2025
ट्रंप के शपथग्रहण समारोह संबंधी राहुल की टिप्पणी पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में दिए गए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी।

BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में दिए गए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार प्रधानमंत्री के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के “राज्याभिषेक” का न्योता लाने के लिए अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजेगी।
सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “हम अपने विदेश मंत्री को हमारे प्रधानमंत्री के लिए उनके (अमेरिकी राष्ट्रपति के) राज्याभिषेक का निमंत्रण लाने के लिए नहीं भेजेंगे। हम अपने विदेश मंत्री को तीन-चार बार (यह कहने के लिए) वहां नहीं भेजेंगे कि कृपया हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करें...अगर हमारे देश की उत्पादन व्यवस्था अच्छी होती और हम भी प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे होते तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद यहां आते और प्रधानमंत्री को निमंत्रण देते।”
गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सत्ता पक्ष की ओर से विरोध जताया और उनसे भारत की विदेश नीति के बारे में ‘‘निराधार आरोप’’ न लगाने का आग्रह किया। रीजीजू ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं हैं। संसद में बोला गया प्रत्येक वाक्य प्रमाणित होना चाहिए।”
उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी से अपेक्षा की जाती है कि वह परिपक्वता दिखाएं और संसद सदस्य होने के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी पूरी जिम्मेदारी के साथ बोलें। मैं भारत की छवि खराब करने के उनके प्रयासों की कड़ी निंदा करता हूं।”
गांधी का इशारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर था जो ट्रंप के शपथग्रहण समारोह से पहले अमेरिका की यात्रा पर गए थे। जयशंकर ने बाद में 20 जनवरी को शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
इससे पहले, गांधी पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 की मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला।”
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात करने और भारत के महावाणिज्य दूतों की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अमेरिका का दौरा किया था। उन्होंने कहा, “मेरी यात्रा के दौरान भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात हुई थी।”
जयशंकर ने कहा, “किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के बारे में चर्चा नहीं की गई। यह सर्वविदित है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते। वास्तव में, भारत का प्रतिनिधित्व आमतौर पर विशेष दूत करते हैं।” उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन इनसे विदेश में राष्ट्र को नुकसान पहुंचता है।”
विदेश मंत्री ने 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा की थी। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह भारत की ओर से अमेरिका की पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी। पिछले महीने, जयशंकर ने ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
अपडेटेड 23:28 IST, February 3rd 2025