अपडेटेड 12 May 2025 at 01:58 IST
'राजनीति करनी है, देश जाए भाड़ में', पाकिस्तान को छोड़ पहले विपक्ष को लेकर क्यों भड़क गए बीजेपी के सांसद निशिकांत?
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के समझौते के बाद विशेष संसद सत्र की मांग करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा।
- भारत
- 2 min read

Nishikant Dubey: जब सीमा पर तनाव है और सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान का भरोसा नहीं किया जा सकता है, उस दौर में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। सीजफायर पर भारत की सहमति के बाद विपक्ष की मांग ने और भी जोर पकड़ा है। हालांकि बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे इसको लेकर विपक्ष पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा है कि येपाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए सामग्री उपलब्ध कराने की एक कोशिश है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के समझौते के बाद विशेष संसद सत्र की मांग करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। दुबे ने एक्स पर कहा, 'संसद का सत्र बुलाइए। सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए। पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना की किरकिरी करवाइए और आतंकवादी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ जहर उगलने का मसाला दीजिए। राजनीति करनी है, देश जाए भाड़ में।'
कांग्रेस संसद सत्र की मांग पर अड़ी
विपक्षी नेता एक सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहे हैं, जिसमें मांग की गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे बुलाएं और भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए घटनाओं की श्रृंखला पर चर्चा करने के लिए एक विशेष संसद सत्र बुलाएं। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र के लिए विपक्ष के सर्वसम्मत अनुरोध को दोहराया, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इन मुद्दों में पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर के अलावा अमेरिका और भारत-पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का मसला भी शामिल है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाने के लिए विपक्ष के अनुरोध को दोहराया। राहुल गांधी ने कहा, 'लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आज के युद्ध विराम पर चर्चा करना महत्वपूर्ण है, जिसकी घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी।'
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 01:58 IST