अपडेटेड 7 August 2024 at 16:04 IST
'मोदी के रहते मंसूबे कामयाब नहीं होंगे', बांग्लादेश हिंसा के बीच सलमान खुर्शीद के बयान पर BJP भड़की
सलमान खुर्शीद ने एक बयान में कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो यहां (भारत में) भी हो सकता है।' इस पर बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पलटवार किया।
- भारत
- 3 min read

Salman Khurshid: भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने एक बयान से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सलमान खुर्शीद की कथित रूप से भड़काऊ टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी बिफरी है। केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर का कहना है कि भारत के मतदाताओं ने INDI गठबंधन को वोट की चोट मारी है, जिससे ये लोग (विपक्ष) बौखला गए हैं।
सलमान खुर्शीद ने एक बयान में कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो यहां (भारत में) भी हो सकता है।' इसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने पलटवार किया। हरियाणा के फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में कहा कि भारत के मतदाताओं ने INDI गठबंधन को वोट की चोट मारी है, जिससे ये लोग बौखला गए हैं। इन लोगों को शर्म नहीं आती है, जो भारत में बांग्लादेश जैसे हालात की बात करते हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत में सब भाईचारे के साथ रहते हैं। पिछले 10 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो भाईचारा देखने को मिला है, वो कभी नहीं दिखा।
मोदी के रहते ये लोग मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे- गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल ने कहा कि ये बौखलाए हुए लोग हैं। भारत विरोधी ताकतें जो भाषा बोलती हैं, वही जो ये लोग बोल रहे हैं। इनको देश की तरक्की पसंद नहीं है, ये लोग देश की तरक्की को रोकना चाहते हैं। इन लोगों की कोशिश देश में अराजकता का माहौल पैदा करने की रही है। बीजेपी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी रहते हुए ये लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।
Advertisement
सलमान खुर्शीद ने बयान में क्या कहा था?
सलमान खुर्शीद बांग्लादेश के हालातों पर बयान दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने भारत को लेकर भी टिप्पणी की। मंगलवार को सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो भारत में भी हो सकता है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीटीआई के मुताबिक, कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है। यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि 2024 की जीत या सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।' उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सतह के नीचे कुछ तो है। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है... हमारे देश में फैलाव से चीजें उस तरह फैलने से बच जाती हैं, जिस तरह बांग्लादेश में फैली हैं।'
सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया
इसी दौरान सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग प्रदर्शन का भी जिक्र किया। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उसी कार्यक्रम में पहले शाहीन बाग को लेकर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग की सफलता को इसकी भव्यता के पैमाने पर नहीं मापा जाना चाहिए। याद रखें कि शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन क्या था, जब संसद हार गई, तो सड़कें जीवंत हो गईं।' हालांकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये आंदोलन विफल हुआ, क्योंकि विरोध प्रदर्शन में शामिल कई लोग अभी भी जेल में हैं।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 7 August 2024 at 16:04 IST