अपडेटेड 27 March 2024 at 20:23 IST

केजरीवाल की पत्नी से BJP नेता शाजिया बोलीं- सुनीता भाभी, ऐसा है... तो मनीष-संजय को क्यों सड़ने दिया

Delhi News: केजरीवाल के 28 मार्च को बड़े खुलासे वाले बयान पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने सवाल खड़े किए हैं।

Follow : Google News Icon  
BJP leader Shazia Ilmi
BJP leader Shazia Ilmi and Sunita kejriwal | Image: PTI

Delhi News: केजरीवाल के 28 मार्च को बड़े खुलासे वाले बयान पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सुनीता केजरीवाल से पूछा कि अगर केजरीवाल के पास पहले से सबूत थे तो उन्होंने मनीष सिसादिया और संजय सिंह को जेल में क्यों सड़ने दिया।

शाजिया ने क्या कहा?

शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा- 'सुनीता भाभी, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल भाई एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं, जिससे सब कुछ सामने आ जाएगा और जैसा कि आप कह रही हैं कि AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रची जा रही है - तो मेरा सिर्फ एक सवाल है, जो मैं पूछ रही हूं। आप केजरीवाल से पूछना चाहेंगे। कृपया उनसे पूछें, अगर उनके पास उजागर करने के लिए इतनी सनसनीखेज सामग्री है, तो उन्होंने पहले ऐसा क्यों नहीं किया? उन्होंने मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को इतने लंबे समय तक जेल में क्यों सड़ने दिया?'

केजरीवाल की याचिका को हाई कोर्ट ने ठुकराया

वहीं, दूसरी ओर केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा- 'बिना गिरफ्तारी की वैधता पर विचार किये रिहाई की मांग पर फैसला नहीं लिया जा सकता। अगर कोर्ट अंतरिम राहत पर ED को जवाब देने का मौका दिए बगैर कोई आदेश पास करता है तो ये एक तरीके से मुख्य मांग (गिरफ्तारी) पर फैसला लेना होगा। न्याय का तकाजा है कि कोर्ट सभी पक्षों को पर्याप्त मौका दे। ED को अगर आज केजरीवाल की और से पेश वकील की दलीलों पर जवाब देने के लिए मौका नहीं मिलता तो ये ED के साथ ज्यादती होगी।'

कोर्ट ने कहा- 'कोर्ट ने कहा कि हो सकता है कि केजरीवाल की ED हिरासत में रहने के दौरान जांच एजेंसी को नए तथ्य और सबूत मिले हो और वो कोर्ट के सामने रखना चाहती हो। इस केस पर कोई फैसला लेने में वो नए तथ्य बहुत अहम साबित हो सकते हैं।' आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने केजरीवाल की ओर दोनों मांग पर  ED को 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा। 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के CM पद से अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा? हिन्दू सेना की याचिका पर सुनवाई कल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 March 2024 at 20:23 IST