अपडेटेड 22 January 2026 at 22:38 IST

'भारत में भगवा ही चलेगा, तुम्हारे सपने सच नहीं होंगे...', AIMIM पार्षद सहर शेख के 'हरे रंग' वाले बयान पर भड़कीं नवनीत राणा

Navneet Rana on Sahar Sheikh statement: AIMIM की युवा पार्षद सहर शेख के मुंब्रा को हरे रंग में रंगने वाले बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब बीजेपी नेता नवनीत राणा ने भी उनके बयान पर निशाना साधा और कहा है कि पूरा हरा कराने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

Follow : Google News Icon  
Seher Sheikh- Navneet Rana
Seher Sheikh- Navneet Rana | Image: X

Maharashtra News: AIMIM की नई निर्वाचित पार्षद सहर शेख के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। AIMIM पार्षद ने जीतने के बाद कहा कि वो 5 सालों में मुंब्रा को हरे रंग में रंगना चाहती हैं। उनके इस बयान पर अब BJP नेता नवनीत राणा भड़क गई हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में भगवा ही चलेगा। पूरा हरा कराने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा।

‘जब तक खून खत्म नहीं होगा…’

सहर शेख के बयान पर बरसते हुए BJP नेता नवनीत राणा ने कहा कि पूरा हरा कराने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा। इस देश में भगवा ही चलेगा। जो कहा कि हरा करेंगे, तुम्हारे सपने सच नहीं हो सकते है, ये याद रखना। हम छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के के विचारों को खून में लेकर दौड़ते हैं। जब तक खून खत्म नहीं होगा, तब तक इस देश से कोई भगवा हटा नहीं सकता है।

सहर शेख के बयान पर विवाद

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM को कई सीटों पर जीत मिली। ठाणे नगर निगम में पार्टी के 14 उम्मीदवारों में से 5 ने जीत हासिल की है। AIMIM की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली सहर शेख पार्टी की सबसे युवा पार्षद बन गई हैं।

ठाणे निगम चुनाव में जीत के बाद अपने विजय भाषण में कहा था कि अगले पांच साल में मुंब्रा का हर उम्मीदवार AIMIM का होगा। मुंब्रा पूरी तरह हरे रंग में रंगा जाएगा।

Advertisement

BJP ने पुलिस में दी लिखित शिकायत

सहर शेख के बयान को लेकर BJP ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया है कि यह बयान सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाला है।

शिकायत पत्र में किरीट सोमैया ने लिखा, 'नगर निकाय चुनाव में जीत के बाद AIMIM नेता मुंब्रा में भड़काऊ भाषण देने लगे हैं। मुंब्रा महाराष्ट्र का हिस्सा है और महाराष्ट्रवासी केवल छत्रपति शिवाजी महाराज के भगवा ध्वज के सामने नतमस्तक होते हैं। BJP के नेताओं ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि सहर शेख का भाषण 'मुस्लिम कट्टरता' को दर्शाता है। यह मुंब्रा में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के बीच 'डर फैलाने' के लिए दिया गया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटी, BJP के नए अध्यक्ष नितिन नबीन, ललन सिंह समेत इन नेताओं को मिली Z सिक्योरिटी

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 22:38 IST