Published 12:01 IST, October 14th 2024
BJP नेत्री Navneet Rana को गैंगरेप की धमकी, आमिर नाम के शख्स ने की 10 करोड़ फिरौती की मांग
धमकी भरे पत्र से BJP नेता नवनीत राणा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उनके पति रवि राणा के लिए भी इसमें अभद्र बातें कही गईं।
Gangrape threat to Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और BJP की नेता नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी से सनसनी मच गई है। धमकी भरे एक लेटर में उनसे 10 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है।
धमकी देने वाले शख्स का नाम आमिर है। उसने पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे विवादित नारे भी लगाए है। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। जांच जारी है।
आमिर ने भेजा धमकी भरा लेटर
धमकी भरे पत्र से BJP नेता नवनीत राणा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उनके पति रवि राणा के लिए भी इसमें अभद्र बातें कही गईं। चिट्ठी लिखने वाला का कहना है कि उसका नाम आमिर है और उसने नवनीत राणा से 10 करोड़ की फिरौती मांगी है। आरोपी ने लेटर में अपना फोन नंबर भी लिखा है।
चिट्ठी भेजने वाले ने खुद को हैदराबाद से बताया और कहा कि उसके भाई वसीम ने दुबई से फोन किया था। पत्र में यह भी लिखा गया कि उसने यह लेटर अपनी पत्नी से लिखवाया है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले में रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
कई बार विवादों में रही हैं नवनीत राणा
नवनीत राणा अक्सर ही विवादों का हिस्सा बनी रहती हैं। कई बार वह अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। वह एक एक्ट्रेस भी रही हैं। नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ के साथ अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया।
लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा अपने एक विवादित बयान के चलते काफी सुर्खियों में आई थीं। हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि हैदराबाद में अगर 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो पता नहीं चलेगा कि दोनों भाई (ओवैसी भाई) कहां गए। इसके अलावा गुजरात में प्रचार के दौरान एक रैली में नवनीत राणा ने कहा था कि जिसको जय श्री राम नहीं कहना है तो वह पाकिस्तान जा सकता है। यह भारत है... यहां पर रहना है तो जय श्री राम कहना ही होगा।
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी ही नहीं, शूटर्स के निशाने पर था बेटा भी...जानिए क्या करता है जीशान सिद्दीकी?
Updated 12:01 IST, October 14th 2024