अपडेटेड 14 October 2024 at 10:03 IST

बाबा सिद्दीकी ही नहीं, शूटर्स के निशाने पर था बेटा भी...जानिए क्या करता है जीशान सिद्दीकी?

जीशान सिद्दीकी एक राजनेता हैं और अपने पिता बाबा सिद्दीकी की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं।

Follow : Google News Icon  
Zeeshan Siddique with Father Baba Siddique
पिता बाबा सिद्दीकी के साथ जीशान सिद्दीकी | Image: File

Baba Siddique: मुंबई के हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। कथित तौर पर शूटर्स के निशाने पर सिर्फ बाबा सिद्दीकी ही नहीं बल्कि उनका बेटा जीशान सिद्दीकी भी था। हालांकि शूटर्स जीशान सिद्दीकी को छू नहीं पाए हैं। 12 अक्टूबर की रात को हमलावरों ने मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की थी। ये घटना जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर ही हुई थी।

सूत्र बताते हैं कि शूटर्स को किसी ने बाबा सिद्दीकी और जीशान की लोकेशन के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जीशान और बाबा निशाने पर थे। शूटरों को दोनों को मारने के लिए कहा गया था। आदेश था कि अगर वो साथ नहीं आ पाते हैं तो किसी को भी मार दें। हालांकि बाबा सिद्दीकी पर हमले के 10 मिनट पहले ही जीशान ऑफिस से निकल गया था। शूटर्स को सबसे ज्यादा फायदा इससे हुआ कि जीशान का ऑफिस आरोपी के लिए सबसे अनुकूल स्थानों में से एक था, क्योंकि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे उसके घर और दफ्तर के बहुत करीब था।

क्या करते हैं जीशान सिद्दीकी?

जीशान सिद्दीकी एक राजनेता हैं और अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल जीशान बांद्रा ईस्ट से विधायक हैं। उसके अलावा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। उनके दादा अब्दुल रहीम सिद्दीकी घड़ी बनाने का काम करते थे और लगभग 50 साल पहले बिहार के गोपालगंज से मुंबई में आकर बसे थे।  66 वर्षीय सिद्दीकी मुंबई के जाने-माने राजनीतिक व्यक्ति थे, जिनका बॉलीवुड से भी करीबी संबंध रहा। उनको सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता था। वो अजित पवार गुट वाली एनसीपी के नेता थे और महाराष्ट्र सरकार में पहले राज्यमंत्री भी रह चुके थे। लगभग 48 साल कांग्रेस में बिताने के बाद कुछ समय पहले ही सिद्दीकी ने एनसीपी ज्वाइन की थी।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी को मारने वाले शूटर धर्मराज का दावा निकला झूठा, खुली पोल

Advertisement

सालों बाद मुंबई में मर्डर की हाई-प्रोफाइल राजनीतिक घटना

बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई में दशकों में पहली हाई-प्रोफाइल राजनीतिक घटना है। 12 अक्टूबर को रात करीब 9.30 बजे पूर्व मंत्री का बेटे के दफ्तर से घर जाना हुआ था। पहले से ताक में बैठे शूटर्स ने रास्ते में ही सिद्दीकी पर हमला बोल दिया। तकरीबन 6 राउंड फायर किए गए, जिस दौरान गोलियां एनसीपी नेता को भी जाकर लगीं। बाबा सिद्दीकी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया।

बाबा सिद्दीकी की मर्डर के पीछे कौन?

बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जाता है। एक तथाकथित सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मर्डर की जिम्मेदारी ली है। मुंबई पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने भी पूछताछ में कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया। सिद्दीकी की हत्या की वजह फिलहाल सलमान खान का सबसे करीबी होना हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काले हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेन्स बिश्नोई सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है। ऐसे में पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान के करीबियों को टारगेट कर रहा है। मुंबई पुलिस इस एंगल से फिलहाल जांच कर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी अख्तर की लॉरेंस गैंग में एंट्री कैसे?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 10:03 IST