अपडेटेड 31 July 2025 at 09:43 IST
PoK को वापस लेने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी... राज्यसभा में अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान सरकार की ओर से विपक्ष के हर एक सवाल का जवाब दिया।
- भारत
- 5 min read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही बहस के दौरान राज्यसभा में सरकार की ओर से जवाब दिया। शाह ने संसद में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद पर जोरदार प्रहार करते हुए बताया कि भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" और "ऑपरेशन महादेव" के तहत आतंकियों और उनके ठिकानों को निर्णायक रूप से समाप्त किया। उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद के प्रति नरम रवैये, वोटबैंक राजनीति और कश्मीर समस्या को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
अमित शाह ने राज्यसभा में कहा, किस तरह सुरक्षा बलों ने निगरानी के बाद आतंकियों को मारा और पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों, एयरबेस व रडार सिस्टम को तबाह किया साथ ही उन्होंने टेरर फंडिंग पर शिकंजा और जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में मोदी सरकार में हो रहे विकास पर भी बात की। शाह ने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति करती रही, जबकि भाजपा ने ठोस कार्रवाई की। अब आतंकवाद लगभग समाप्ति पर है और देश के हर कोने में शांति और लोकतंत्र स्थापित हो रहा है।
राज्यसभा में अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें
- मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और सुरक्षा बलों के पराक्रम के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उसके लिए जवानों का अभिनंदन
- कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि POK आपने दिया था, उसे वापस लाने का काम भाजपा सरकार ही करेगी
- मैं गर्व से कह सकता हूं कि कोई भी हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता
- कांग्रेस के शासन में सेना के पास बंदूकें और कारतूस तो छोड़िये...नमक, माचिस और ठंड में पहनने के कपड़े तक नहीं थे
- धुनिक हथियारों से लैस हमारी सेना पाकिस्तान की पूरी एयर डिफेंस प्रणाली को आधे घंटे में मलबे में बदल देती है
- पाकिस्तान और आतंकी संदेश देना चाहते थे कि कश्मीर आतंक से मुक्त नहीं होगा...
- जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा। ये मोदी जी का संकल्प है
- अगर पहलगाम हमला कांग्रेस के समय में हुआ होता तो पाकिस्तान को कब की क्लीन चिट मिल चुकी होती
- भारत में आतंकवाद पनपा और फैला तो इसका एकमात्र कारण कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति रही है
- आज का भारत आतंकी हमले पर मिसाइल भेजता है, डोजियर नहीं
- ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहली बार हमने पाकिस्तान के दिल पर हमला किया।
- ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे, इसका सबूत दुनिया के सामने है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही है
- कांग्रेस की प्राथमिकता देश की सुरक्षा या आतंकवाद का खात्मा नहीं, वोट बैंक की राजनीति है
- 'ऑपरेशन 'महादेव' का नाम धार्मिक कहने वाले कांग्रेसी ये भूल गए हैं कि 'हर हर महादेव' का युद्ध घोष देकर शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी
राहुल गांधी सिर्फ पाकिस्तान के नैरेटिव को आगे बढ़ा रहे हैं - 'ऑपरेशन सिंदूर' किसी के कहने पर नहीं रोका गया। पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया, वहां के DGMO ने कॉल करके कहा...'बहुत हो गया, अब कृपया इसे रोक दीजिए'
- कांग्रेस बताये कि 1971 की लड़ाई निर्णायक थी क्या? अगर थी तो फिर आतंकवाद क्यों फैला?
- जब तक दुश्मन डरेगा या सुधरेगा नहीं, तब तक आतंकवाद का निर्णायक अंत नहीं होगा। हम आतंकवाद को मिट्टी में मिलाकर रहेंगे।
- कांग्रेस की नीतियों के कारण ही कश्मीर में आतंकवाद बढ़ा, जमात-ए-इस्लामी और हुर्रियत को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया जिसके कारण आतंकवाद ने पूरे कश्मीर को अपने चपेट में ले लिया
- पहले कश्मीर में केवल तीन परिवार का शासन चलता था, आज पंचायत चुनाव में कश्मीर की जनता का शासन है
- पहले आतंकी बाहर से नहीं आते थे, कश्मीरी युवा ही बंदूकें उठाते थे, अब आतंकी संगठनों में एक भी कश्मीरी युवा शामिल नहीं होता
- बाटला हाउस एनकाउंटर पर आतंकी की मौत पर सोनिया गांधी ने आंसू बहाए लेकिन शहीद मोहन चंद्र के लिए उनकी आंखों से आंसू की एक बूंद भी नहीं निकली।
- देश का 38,000 वर्ग किमी हिस्सा चीन को देने का पाप पंडित नेहरू ने किया था, पंडित नेहरू थे, जिन्होंने चीन के लिए UNSC का स्थायी सदस्य बनने से मना कर दिया
- राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन के साथ MoU किया, चीन से पैसा लिया। हमने कानूनन राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA लाइसेंस कैंसल किया
- क्या राहुल गांधी बताएंगे कि कांग्रेस ने चीन के साथ कैसा MoU साइन किया था, चीन से कितना पैसा लिया?
- क्या राहुल गांधी बताएंगे कि डोकलाम के समय वे चीनी राजदूत के साथ रात के अंधेरे में क्या कर रहे थे?
- 1971 में पाकिस्तान पर हमारी जीत हुई लेकिन शिमला समझौते में हमने क्या किया? हमने न PoK लिया, न 15,000 वर्ग किमी जमीन कब्जाई। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के 93,000 युद्धबंदियों को भी छोड़ दिया
- PoK की चिंता मत करो, PoK भी वापस लेने का काम भाजपा की सरकार ही करेगी
- शर्म अल शेख में सोनिया-मनमोहन सरकार ने भारत के सम्मान के साथ समझौता करते हुए आतंकवाद पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दिया
- मोदी जी का नेतृत्व संवेदनशील, निर्णायक और दृढ़ है, देशहित में है
- हम मोदी जी के नेतृत्व में देश से आतंकवाद को समाप्त करके रहेंगे और नक्सलवाद जल्द ही खत्म होगा
आतंकवाद को हम जड़ से समाप्त करके-अमित शाह
शाह ने राज्यसभा में अपने भाषण के आखिर में कहा, यदि भारत को नंबर एक बनना है, तो हमारी बाहरी और आंतरिक सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का जिक्र करते हुए मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं, अगर युद्ध होता है तो हमला वहां से भी होता है, लेकिन यहां से एक भी हमला ऐसा नहीं जाएगा जिसका जवाब न दिया जाए। आतंकवाद को हम जड़ से समाप्त करके रहेंगे। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत निश्चित है। इसमें किसी प्रकार की संसय नहीं है। अंत में, इस अभियान में जिन-जिन सदस्यों ने भाग लिया है, मैं उन्हें बहुत सम्मान और आभार के साथ धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से ऑपरेशन महादेव में जिन्होंने योगदान दिया, उन्हें संसद की ओर से और मेरी व्यक्तिगत ओर से हार्दिक साधुवाद।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 09:43 IST