अपडेटेड 5 February 2024 at 18:26 IST

'तेजस्वी यादव का खेला खत्म...', शक्ति प्रदर्शन से पहले BJP नेता गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Bihar News: बिहार में NDA सरकार के शक्ति प्रदर्शन से पहले Giriraj Singh का बड़ा बयान सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
 Giriraj Singh
गिरिराज सिंह | Image: ANI

Bihar News: बिहार में NDA सरकार के शक्ति प्रदर्शन से पहले Giriraj Singh का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में तेजस्वी यादव का खेला खत्म हो गया है। गिरिराज सिंह ने हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला है।

गिरिराज सिंह ने कहा- 'बिहार में सरकार बन गई हैं। 12 फरवरी को विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन भी साबित हो जाएगा। तेजस्वी यादव क्या खेला करेंगे, उनका खेला खत्म हो जाएगा।' कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद भेजने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं हैं। राजनीति के लिए इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती कि पार्टी को अपने ही विधायकों पर भरोसा न हो।

हेमंत सोरेन पर भी बोला हमला

हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा- ‘झारखंड उन्हें छोड़ना ही पड़ेगा। आदिवासी नहीं बल्कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।’ इससे पहले बिहार के कांग्रेस विधायकों के हैदराबाद जाने के बाद बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट NDA का है और भाग रहे हैं विपक्षी विधायक। वही, बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, 'घूमाने के लिए ले गए हैं घूमाने दीजिए। दिल्ली आए थे अब उनको हैदराबाद ले जा रहे हैं, तो अच्छी बात है। विधायक घूमेंगे और नवाबों के शहर को देखेंगे। हमारे पास 128 विधायक हैं तो हमें उनकी जरूरत नहीं हैं। हमें कांग्रेस और RJD का समर्थन नहीं चाहिए। हमें जनता का समर्थन चाहिए। जनता के बल पर NDA की सरकार 2020 में बनी है। ये बीच में चोरी करने के लिए कुछ लोग आए थे, तो सबका इलाज होगा।'

आदिवासी मामले पर बोले थे हेमंत सोरेन

झारखंड में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि मैं आदिवासी हूं इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रची गई। हेमंत ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है। हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि ये नहीं चाहते कि एक दलित आगे बढ़े, मैं आंसू नहीं बहाऊंगा और इसे वक्त के लिए बचाकर रखूंगा। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'खरीद-फरोख्त की कोशिश में RJD...', सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप, कांग्रेस को यूं दिखाया आईना

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 5 February 2024 at 16:21 IST