sb.scorecardresearch

Published 08:03 IST, August 28th 2024

कोलकाता कांड: BJP का 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान, पुलिस की बर्बरता के खिलाफ करेंगे चक्का जाम

बीजेपी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बंद की घोषणा की है। नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ BJP आज कोलकाता में चक्का जाम करेगी।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
BJP Bengal Band
BJP Bengal Band | Image: ANI

BJP BENGAL BAND: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कड़ी में बीजेपी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बंद की घोषणा की है। बीजेपी ने 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सड़कों पर उतरेंगे। वहीं, बंद को देखते हुए भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कोलकाता में की गई है।

कोलकाता रेप कांड को लेकर मंगलवार को कई छात्रों संगठनों ने नबन्ना मार्च निकाला था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इस्तीफे की मांग लेकर हजारों संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लोग सड़कों पर उतरे थे। प्रदर्शनकारियों को नबन्ना तक जाने से रोकने के लिए पुलिस ने हवाड़ा ब्रिज को बंद कर दिया था। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई भी की थी। इसके विरोध में ही बीजेपी ने आज बंगाल बंद बुलाया है।

पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी BJP

मंगलवार को प्रदर्शनकारी राज्य सचिवालय नबन्ना तक पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में एक जुट हुए। वहीं, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए  बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें छोड़ी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। अब बीजेपी ममता सरकार के एक्शन पर सवाल उठा रही है और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। बंगाल सरकार ने इस बंद की इजाजत नहीं दी है। साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचने को भी कहा है।

BJP का 12 घंटे के लिए बंगाल बंद

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने राज्य सरकार के विरोध में भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा, रेप कांड का आरोपी घृणित मनोवृत्ति के साथ घूम रहे हैं। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अमान्य कर दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर रसायन मिश्रित वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वे राज्य की महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ हैं तो हम विरोध जारी रखेंगे।

पुलिस कार्रवाई में घायल हुए प्रदर्शनकारी

वहीं, बंगाल बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार की घटना को लेकर दावा किया है कि पुलिस कार्रवाई में  17 महिलाओं सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए BJP की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें: BJP ने किया बंद का ऐलान तो CM ममता का दो टूक फरमान

Updated 08:03 IST, August 28th 2024