अपडेटेड 4 November 2025 at 21:25 IST
बिलासपुर ट्रेन हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान; मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की हुई भिड़ंत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई है, जिसमें 6 लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम विष्णु देव साय ने वीडियो कॉल कर दुर्घटना का संज्ञान लिया।
- भारत
- 2 min read

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हुई, जिससे पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है।
हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल कदान इलाके में हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। इस बीच दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतर गए और कई लोग घायल हो गए।
हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर यात्री और उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं।
आपातकालीन संपर्क:
• बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
• चांपा – 8085956528
• रायगढ़ – 9752485600
• पेंड्रा रोड – 8294730162
• कोरबा – 7869953330
• उसलापुर - 7777857338
दुर्घटना स्थल वाला हेल्पलाइन नंबर जारी
9752485499
8602007202
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5-5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर की जाएगी, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर लिया संज्ञान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉल के जरिए जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल से बिलासपुर रेल दुर्घटना पर संज्ञान लिया। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करें और रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर जानकारी प्राप्त करें। रेलवे प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता सुनिश्चित कर रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 21:23 IST