अपडेटेड 20 May 2025 at 06:56 IST

यूट्यूबर मनीष कश्यप संग पटना के अस्पताल में क्यों हुई मारपीट? डॉक्टरों ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, क्या है मामला

मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अभद्रता की। वहीं दूसरी तरफ मनीष कश्यप के समर्थकों ने उन्हें बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया।

Follow : Google News Icon  
manish kasyap
मनीष कश्यप | Image: Facebook

Youtuber Manish Kashyap news: बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। उनकी कुछ जूनियर डॉक्टरों संग बहस हो गई, जिसके बाद उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट हुई।

मामला इतना बिगड़ गया जिसके बाद मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा और फिर किसी तरह से विवाद सुलझाया गया। एक ओर मनीष कश्यप पर आरोप है कि उन्होंने महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अभद्रता की। वहीं दूसरी तरफ मनीष कश्यप के समर्थकों ने उन्हें बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा माजरा? 

जानकारी के अनुसार पूरा मामला कुछ ऐसा बताया जा रहा है कि पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार (18 मई) को किसी मरीज की पैरवी के लिए गए थे। तब वहां उनकी कहासुनी एक महिला जूनियर डॉक्टर से होने लगी। विवाद बढ़ने लगा और फिर मनीष कश्यप पूरे मामले को लेकर अस्पताल प्रांगण में ही वीडियो बनाने लगे जिस पर जूनियर डॉक्टर भड़क उठे।

बंधक बनाकर मारपीट का है आरोप

खबरों के मुताबिक अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को करीब 3 घंटे एक कमरे में बंधक बना लिया। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट का भी आरोप है। बताया जा रहा है कि इस दौरान यूट्यूबर को चोटें भी आई है। वहीं, इस विवाद की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और विवाद सुलझाया।

Advertisement

पुलिस ने क्या बताया? 

पीरबहोर थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर बताया है कि PMCH कैंपस में मारपीट की घटना हुई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और यह देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गया। पुलिस ने कहा है कि वे घटना के कारणों की जांच कर रही है।

घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान PMCH परिसर में मौजूद मरीजों और परिजनों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा ने अपने किए को बताया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, नहीं कोई पूछताछ; गद्दार साबित हुई तो कितनी होगी सजा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 06:56 IST