अपडेटेड 27 July 2025 at 21:48 IST
'24 घंटे के अंदर गोली मार दूंगा, सच कह रहा हूं...' बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई। उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है।
- भारत
- 2 min read

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई। उनके एक समर्थक के फोन में अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। इससे घबराए समर्थक ने मैसेज देखते ही पुलिस को सूचना दे दी। जिससे प्रशासन हरकत में आया और बदमाश की नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।
Advertisement
मैसेज में साफ लिखा गया है– “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं।” मैसेज पढ़ते ही समर्थक के होश उड़ गए। उसने तत्काल इस बारे में जानकारी दी। डिप्टी सीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात अधिकारियों को भी इसकी खबर दी गई। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस को सूचना दी गई।
समर्थक ने धमकी वाला मैसेज दिखाया तो मौके पर ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। सूत्रों के मुताबिक, यह धमकी शनिवार देर रात आई। मैसेज जिस नंबर से भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।
चिराग पासवान को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राज्य के किसी बड़े नेता को इस तरीके की धमकी दी गई है। इससे चंद रोज पहले ही केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। चिराग पासवान को यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। उपेंद्र कुशवाहा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी गई थी।
BREAKING: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, बिहार के महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव; बोले- विरोधियों को खुजली होने लगी है
इसे भी पढ़ें-
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 21:48 IST