अपडेटेड 26 July 2025 at 21:14 IST

BREAKING: तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, बिहार के महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव; बोले- विरोधियों को खुजली होने लगी है

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने साफ किया है कि वह इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

Follow : Google News Icon  
tej pratap yadav
तेज प्रताप यादव | Image: @tejpratapyadav-FB

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप ने साफ किया है कि वह इस बार महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय तेज प्रताप ने कहा, 'हमने 'टीम तेज प्रताप यादव' बनाया है। यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, जहां हर किसी को जुड़ने और काम करने का मौका मिलेगा।'


उन्‍होंने कहा कि हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लड़ना चाहेगी। उन सबको सपोर्ट किया जाएगा। तेजप्रताप यादव ने कहा कि, हमको तो पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार सीएम नहीं बनेंगे। जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा वहीं सरकार बनाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि, महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं। जो विरोधी लोग हैं उनको खुजली चालू हो गई है। ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे।
 



पीली टोपी और अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप

तेज प्रताप ने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया और कहा, शाहपुरा से मदन कुमार टीम तेज प्रताप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। आज तेज प्रताप कुछ अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने और उनके साथ दिख रहे समर्थकों ने पीली टोपी पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी तंज कसा और कहा कि ये तो नारद मुनि का रूप हैं, इन सभी को प्रणाम। पीली टोपी और अलग अंदाज देखकर ये लग रहा है कि तेज प्रताप की नई टीम जिससे वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे उसका नाम टीम तेज प्रताप होगा और अभी से उन्होंने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उनके “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” के कारण राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। बाद में, लालू ने भी तेज प्रताप से सारे रिश्ते तोड़ लिए।

बहनों को किया था X से अनफॉलो

परिवार में चल रहे इस घमासान के बीच, तेज प्रताप ने शुक्रवार को अपनी बहनों मीसा भारती, राज लक्ष्मी यादव, हेमा यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को ‘X’ (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) से अनफॉलो कर दिया। उन्होंने राजद के आधिकारिक हैंडल को भी अनफॉलो कर दिया। हालांकि, वह अब भी ‘X’ पर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को फॉलो करते हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- हैवानियत से कांपा बिहार! होमगार्ड भर्ती में दौड़ने के दौरान बेहाश हुई महिला, अस्‍पातल ले जाते समय एंबुलेंस में हुआ गैंगरेप

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 20:21 IST