sb.scorecardresearch

Published 19:54 IST, August 28th 2024

कौन हैं PK की पत्नी? पेशे से डॉक्टर, नहीं जानती हिंदी लेकिन... प्रशांत ने यूं कराया जनता से परिचय

Bihar: पटना में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय करवाया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
 Prashant Kishore will launch a political party in Bihar on October 2
प्रशांत किशोर | Image: PTI

Bihar: पटना में एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने अपनी पत्नी का परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि हम आप सभी से इनका परिचय करवाने के लिए इन्हें बुलाए हैं।

आपको बता दें कि पटना में महिलाओं के लिए एक खास कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था, जिसमें प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे।

क्या बोले प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर ने बताया कि उनकी पत्नी जान्हवी पेशे से डॉक्टर हैं। वो हिंदी ठीक से नहीं बोल पाती हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उन्हीं के सपोर्ट से हूं। इन्होंने पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठा रखी है, इसी वजह से आपका भाई यह काम कर पा रहा है।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर की पत्नी जान्हवी असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। दोनों का एक बेटा भी है। प्रशांत किशोर ने बताया कि वो जान्हवी के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते थे। आज सियासी पारी में वो आगे बढ़ रहे हैं, इसके पीछे भी इन्हीं का योगदान है।

100-100 रुपये के चंदे से जन सुराज को...

इससे पहले राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने मंगलवार को ‘जन सुराज’ के लिए ‘विकेंद्रीकृत चंदा’ प्रणाली के जरिये कम से कम 200 करोड़ रुपये जुटाने का भरोसा जताया। ‘जन सुराज’ के दो महीने से भी कम समय में राजनीतिक पार्टी बनने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार में राजनीतिक परिदृश्य को बदलने की बात करने वाले ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आईपीएसी) के संस्थापक किशोर ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में अपनी इस रणनीति का खुलासा किया।

दरअसल संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारने जा रही उनकी नई पार्टी के लिए संसाधन जुटाने की उनकी क्या योजना है। इस पर किशोर ने कहा, ‘‘वित्त पोषण एक ऐसा सवाल है जो लंबे समय से लोगों के दिमाग में घूम रहा है। बेशक, स्थापित राजनीतिक दलों के विपरीत, हम अवैध शराब व्यापार और बालू खनन में शामिल माफिया से प्राप्त उदार चंदे पर निर्भर नहीं रह सकते। इसलिए हम विकेंद्रीकृत चंदे की प्रणाली अपनाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि जन सुराज पूरे राज्य में दो करोड़ लोगों से 100-100 रुपये की छोटी राशि का चंदा मांगेगा और विश्वास जताया कि लोग चंदा देंगे। किशोर ने कहा, ‘‘हम लोगों से 100 रुपये का चंदा देने के लिए कहेंगे ताकि जब जन सुराज अगली सरकार बनाए तो भ्रष्टाचार की जड़ों पर प्रहार हो और राशन कार्ड बनवाने और जमीन के दाखिल खारिज जैसी सेवाओं के लिए रिश्वत देना अतीत की बात हो जाए।’’

ये भी पढ़ेंः 'ममता बनर्जी तानाशाह बन गई हैं...' BJP नेता पर फायरिंग से भड़के गिरिराज सिंह का TMC सरकार पर निशाना

(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

Updated 19:54 IST, August 28th 2024