अपडेटेड 24 August 2025 at 15:08 IST
चिराग पासवान को तेजस्वी यादव ने दी शादी की सलाह, कुछ देर चुप रहने के बाद बोले राहुल- ये तो मुझपर भी लागू... VIDEO
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं और मैं उन्हें एक सलाह जरूर दूंगा, उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।
- भारत
- 3 min read

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर हैं। रविवार, 24 अगस्त यात्रा के आठवें दिन पूर्णिया से राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मल्लिकार्जुन खड़गे संग यात्रा शुरू की। पूर्णिया की सड़कों पर राहुल-तेजस्वी बाइक चलाते भी नजर आए। इसके बाद यात्रा का अगला पड़ाव अरिरया पहुंचा। अरिरया में मंच से पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
पत्रकारों ने तेजस्वी से चिराग पासवान के आरोपों पर सवाल किया, जिसमें चिराग ने तेजस्वी को राहुल गांधी का "पिछलग्गू" कहा था। जवाब में तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहां वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। फिर उन्होंने चिराग को बड़ा भाई बताते हुए उन्हें शादी करने की सलाह दे डाली।
तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं। हम जनता के हनुमान हैं। चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं है। मैं उन्हें जरूर सलाह दूंगा, वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए।" तेजस्वी यादव को जवाब देने के बाद राहुल गांधी ने माइक अपने हाथ में ले लिया, फिर नेता राहुल ने कहा, "यह बात मुझ पर भी लागू होती है।"
तेजस्वी की सलाह पर राहुल ने क्या कहा?
राहुल गांधी के यह बात कहते ही तेजस्वी यादव ने उनका हाथ पकड़ लिया। कहा कि यह मेरे ऊपर भी लागू होता है। कहते हुए वे हंसने लगे। राहुल गांधी की बात से माहौल हल्का हो गया। वहीं, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ़ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। “
Advertisement
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुक़दमा न हो सके... आप समझ सकते हैं कि वो क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।"
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 August 2025 at 15:08 IST