sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:26 IST, July 10th 2024

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, इनके बीच कांटे की टक्कर

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

Follow: Google News Icon
  • share
by-election on Bihar Rupauli assembly seat
रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव | Image: PTI/ Representational

बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। क्षेत्र में तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।

रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़ राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। भारती ने पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब वह राजद उम्मीदवार के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रही हैं।

वहीं, जद (यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाई थी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) छोड़ने वाले पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

रूपौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3.13 लाख है। क्षेत्र में 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 291 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव शुरू

अपडेटेड 09:26 IST, July 10th 2024