अपडेटेड 31 March 2025 at 08:51 IST

Bihar: नवरात्र में दुर्गा मंदिर से लौट रहे भक्‍तों पर पथराव के बाद दो समुदायों में झड़प, इलाके में तनाव; भारी फोर्स तैनात

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव में दुर्गा मंदिर से कलश स्थापना कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Violence during Navratri in Darbhanga
दरभंगा में मंदिर से लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद दो गुटों में झड़प | Image: PTI/ Representational

बिहार के दरभंगा में दुर्गा मंदिर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव होने से इलाके में तनाव बढ़ गया। दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। जब भारी संख्या में श्रद्धालु दूसरे समुदाय के मोहल्ले से गुजर रहे थे तभी कुछ लोग अचानक एक घर की छत से पथराव करने लगे। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। फिर दो समूदाय आमने-सामने हो गए।


रविवार शाम कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव में महिला श्रद्धालु नवरात्र पर दुर्गा मंदिर से कलश स्थापना कर लौट रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने उनपर पथराव कर दिया। पथराव होने से इलाके में तनाव बढ़ गया, घटना के बाद भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात को देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है।

मंदिर से लौट रहे श्रद्धालु पर पथराव

पछियारी गांव में यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। महिला श्रद्धालुओं के पर अचानक गिरे पत्थरों से भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिसमें कई कई श्रद्धालु घायल हो गए। इसके बाद दो समदुाय आमने-सामने हो गई। दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही  कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

3 थानों की पुलिस मौके पर तैनात

कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अंतर्गत दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात को देखते हुए भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। 3 थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस ने बताया कि सूचना के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। मामले में दोनों पक्षों के उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी ने बताया संभल में ईद पर कैसी होगी सुरक्षा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 08:48 IST