अपडेटेड 16 February 2025 at 17:48 IST
4 दिन तेरा, 3 दिन मेरा... बिहार में पति का हुआ अनोखा बंटवारा, दोनों पत्नियों ने हंसकर लिया बड़ा फैसला
बिहार से एक अनोखी खबर सामने आई है जहां एक पति का दो पत्नियों में बंटवारा हुआ है। फैसले के अनुसार पति एक पत्नी के साथ चार दिन और दूसरी के साथ तीन दिन रहेगा।
- भारत
- 3 min read

Bihar News: बिहार के पूर्णिया से एक अनोखी खबर सामने आई है। कहते हैं एक पत्नी सबकुछ का बंटवारा बर्दाश्त कर सकती है, लेकिन पति का नहीं। मगर पूर्णिया में दो पत्नियों ने हंसते-हंसते पति को आपस में बांट लिया है। खास बात ये है कि इस मामले में दिन भी तय कर दिया गया कि पति कब किस पत्नी के साथ रह सकता है। बिहार के पूर्णिया में पति और उसके दो पत्नियों के बीच हुए करार से आम जनता हैरान है। आइए विस्तार से बताते हैं कि पूरा मामला है क्या।
यह मामला पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र का है, जहां एक परिवार गंभीर संकट में फंस गया था। एक व्यक्ति की दो शादी के बाद फैसला ये करना था कि पति किसके साथ रहेगा। विवाद को सुलझाने के लिए परिवार के सदस्य पुलिस परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे।
बिहार के पूर्णिया में पति का बंटवारा
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में ये फैसला लिया गया कि पति का बंटवारा किया जाएगा। आगे और विवाद ना हो इसलिए ये भी तय किया गया कि पति एक हफ्ते में 4 दिन एक पत्नी के साथ और फिर 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ बिताएगा। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों पत्नियों ने इस फैसले को मान भी लिया और इसके साथ ही मसला सुलझ गया।
4 दिन एक पत्नी के साथ, 3 दिन दूसरी के साथ
इस फैसले तक पहुंचने के लिए पूर्णिया की परिवार परामर्श केंद्र को काफी पापड़ बेलनी पड़ी। पहली पत्नी ने केंद्र के सामने दुख जाहिर करते हुए कहा कि पति ने दूसरी शादी करने के बाद से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रतारित करना शुरू कर दिया। शादी के कई साल पूरे हो चुके हैं और मेरे दो बेटे भी अब जवान हो गए हैं, लेकिन पति उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी नहीं उठा रहा है।
Advertisement
जब पति को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि उसने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली, लेकिन अब दोनों पत्नियों का भरण-पोषण करने के लिए तैयार है। इसके बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के वरिष्ठ सदस्य और वकील दिलीप कुमार दीपक की मध्यस्थता ने एक अनोखा फैसला लिया जिसकी हर तरफ चर्चा है।
केंद्र ने ये फैसला सुनाया कि पति को एक सप्ताह में चार दिन पहली पत्नी के साथ और दूसरी पत्नी के साथ तीन दिन रहना होगा। इसके अलावा उसे अपने दोनों बच्चों की शिक्षा के लिए हर महीने 4000 रुपये देने होंगे। इसके लिए एक बॉन्ड पेपर तैयार किया गया। इस फैसले से दोनों पत्नियों ने सहमति जताई और हंसते-हंसते बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर कर दिया। इस तरह से पति-पत्नी के रिश्ते को सलामत रखने के लिए बिहार के पूर्णिया में अनोखा फैसला लिया गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 17:48 IST