अपडेटेड 7 June 2025 at 09:19 IST
Bihar News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। उनके काफिले में बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तेजस्वी यादव बताया कि घटना उनसे केवल 5 फीट की दूरी पर हुई थी।
जानकारी के अनुसार घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाईवे पर गोरौल के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे के आसपास हुई। ट्रक की टक्कर से तेजस्वी यादव के काफिले को एस्कॉर्ट लोग घायल हो गए, जिनमें सुरक्षाकर्मी के साथ ड्राइवर भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में घायल लोगों को स्थानीय सदर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान राहत की बात यह रही कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
हादसा उस वक्त हुआ जब तेजस्वी यादव मधेपुरा से पटना लौटरहे थे। वो नेशवल हाइवे पर चाय पीने के लिए रुके थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और 2-3 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान वहां आसपास खड़े तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। तेजस्वी ने बताया कि वो इस दौरान महज 5 फीट की दूरी पर खड़े थे। ट्रक थोड़ा और अनियंत्रित होता, तो उन्हें भी ठोकर लग सकती थी।
हादसे के तुरंत बाद इसकी सूचना देने को उन्होंने प्रशासन को फोन किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और भाग रहे ट्रक को भी पकड़ लिया गया। फिलहाल चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।
घटना पर तेजस्वी ने कहा है कि इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन यह जो एक्सीडेंट हुआ वो साफ लापरवाही है। उन्होंने मामले में एक्शन की मांग की है।
हाल ही में तेजस्वी यादव के घर खुशियों ने दस्तक दी है। RJD नेता दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इराज लालू यादव रखा गया है।
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 08:14 IST