Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 16:42 IST

'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना...', तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान कहा- हर जगह जयचंद हैं, जल्द ही साजिशों को बेनकाब करूंगा

Tej Pratap Yadav News: परिवार और पार्टी से अलग किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार एक के बाद एक करके भावुक संदेश सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन संदेशों से वो दिखाना चाहते हैं कि भले ही उन्हें परिवार और पार्टी से निकाल दिया गया हो लेकिन वो हमेशा परिवार के करीब बने रहेंगे।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
tej pratap yadav
'मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना...', तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान कहा- हर जगह जयचंद हैं, जल्द ही साजिशों को बेनकाब करूंगा | Image: @tejpratapyadav-FB

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक तेज प्रताप यादव इन दिनों व्यक्तिगत विवादों को लेकर पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बनाए हुए हैं। गर्लफ्रेंड से जुड़े विवाद ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है, जिसकी वजह से वह राजनीतिक और पारिवारिक मोर्चे पर अकेले पड़ गए हैं। बावजूद इसके, तेज प्रताप का दावा है कि वह भावनात्मक रूप से अपने परिवार के बेहद करीब हैं। हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने परिवार के समर्थन में कई भावुक पोस्ट कर चुके हैं। उनका कहना है कि वो नहीं चाहते कि उनके कारण परिवार को और तनाव झेलना पड़े। यही वजह है कि सार्वजनिक तौर पर चुप्पी साधे रहने के बावजूद वह डिजिटल माध्यम से अपनों की हिम्मत बढ़ा रहे हैं। एक्स पर लिखा, 'मैं परेशानी की वजह नहीं, सहारा बनना चाहता हूं।'


तेज प्रताप ने एक पोस्ट में लिखा कि भले ही मौजूदा हालात की जड़ में उनका निजी विवाद हो, लेकिन वह नहीं चाहते कि उनका परिवार इस वजह से और परेशान हो। उन्होंने संकेत दिए हैं कि जो लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्हें वह जल्द ही बेनकाब करेंगे। पार्टी से दूरी और विवादों के चलते तेज प्रताप का राजनीतिक भविष्य भी फिलहाल अनिश्चित नजर आ रहा है। हालांकि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सीधे कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनकी नाराजगी के संकेत समय-समय पर मिलते रहे हैं। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस संकट से उबरकर फिर से अपनी राजनीतिक और पारिवारिक जगह हासिल कर पाएंगे।


परिवार को लेकर किया भावुक पोस्ट

गर्लफ्रेंड विवाद में घिरे आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो भावुक पोस्ट साझा किए। पार्टी और परिवार से दूरी बनाए रखने के बावजूद उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनका मन अब भी अपने अपनों के साथ जुड़ा हुआ है। पहला पोस्ट मां-पिता के नाम, दूसरा भाई तेजस्वी के लिए किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरे भाई, भरोसा रखना। मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल भले ही दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा।' तेज प्रताप ने साथ ही तेजस्वी से कहा, 'मम्मी-पापा का ख्याल रखना।' तेज प्रताप की सोशल मीडिया पोस्ट्स ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। राजनीतिक और पारिवारिक मोर्चों पर अलग-थलग पड़ चुके तेज प्रताप अब डिजिटल माध्यमों से अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने मौजूदा विवाद या पार्टी से नाराजगी पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनका लहजा और शब्द साफ बताते हैं कि वो परिवार के लिए भावनात्मक रूप से बेहद जुड़े हुए हैं।


छोटे भाई तेजस्वी को बताया अर्जुन

गर्लफ्रेंड विवाद और राजनीतिक तनाव के बीच आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने भाव व्यक्त कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक और भावुक और प्रतीकात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद को ‘कृष्ण’ और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को ‘अर्जुन’ बताया। "कृष्ण की सेना ले सकते हो, लेकिन कृष्ण नहीं" तेज प्रताप ने लिखा,
“मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं।” उनका यह बयान साफ तौर पर पार्टी या परिवार के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति और कथित साजिशों की ओर संकेत करता है। तेज प्रताप ने अपने भाई को भरोसा दिलाते हुए लिखा, “हर परिस्थिति में मैं तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल भले ही दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मम्मी-पापा का ख्याल रखना।”


‘जयचंदों’ पर तेज प्रताप का निशाना

तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने मन की बात सार्वजनिक कर रहे हैं। पार्टी और पारिवारिक दूरी के बीच उन्होंने दो तीखे लेकिन भावनात्मक पोस्ट साझा किए हैं, जिनमें बार-बार ‘जयचंद’ शब्द का उल्लेख कर साजिशकर्ताओं पर इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा, 'जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी।' तेज प्रताप ने आगे लिखा, ‘मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और। पापा, आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना ही मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे।’ इस बयान में उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी राजनीति का आधार परिवार है, लेकिन उसी राजनीति में कुछ लोग विश्वासघात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 'मम्मी-पापा, आपका आदेश भगवान से बढ़कर', पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद इमोशनल हुए तेज प्रताप यादव, किसे कहा 'जयचंद'?

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 16:42 IST