अपडेटेड 1 June 2025 at 08:09 IST
Tej Pratap Yadav news: लालू परिवार इस वक्त राजनीति की जगह आपसी कलह को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव संग तस्वीर वायरल होने के बाद RJD प्रमुख लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। उनके इस एक्शन पर अब तेज प्रताप का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने माता-पिता के नाम एक संदेश लिखा और उन्हें भगवान से बढ़कर बताया। इस दौरान उन्होंने 'जयचंद' की तरफ भी इशारा किया।
हाल ही में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव संग एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया गया था वो उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में फोटो डिलीट कर दी गई और उन्होंने अकाउंट हैक होने की बात कही।
लालू यादव के पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, मेरे प्यारे मम्मी पापा... मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।"
तेज प्रताप ने आगे लिखा, "पापा आप नहीं होते तो न ये पार्टी होती और न मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।"
पोस्ट में तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के लिए भावुक संदेश लिखते नजर आए। साथ ही उन्होंने 'जयचंद' का भी जिक्र किया। वो इसके जरिए लालू यादव को क्या संदेश देना चाहते हैं, ये बड़ा सवाल है।
जान लें कि तेज प्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं। उनकी साल 2018 में ऐश्वर्या राय संग शादी हुई थी। हालांकि इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। दोनों के बीच तलाक का केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। इस बीच अचानक अनुष्का संग तेज प्रताप यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद बड़ा बवाल मच गया। जिसके बाद पिता लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप पर एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 08:09 IST