अपडेटेड 6 April 2025 at 20:18 IST
'तेजस्वी यादव न तो पढ़े-लिखे हैं और न ही...', RJD नेता ने वक्फ बिल का किया विरोध, तो BJP सांसद ने यूं किया तीखा प्रहार
तेजस्वी यादव के हाल ही में दिए बयान पर BJP सांसद संजय जायसवाल ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे हैं नहीं और न ही पढ़ना चाहते हैं।
- भारत
- 4 min read

Waqf Law: राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद वक्फ संशोधन बिल ने अब कानून का रूप ले लिया है। इस बीच वक्फ कानून को लेकर चल रही बयानबाजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाल ही में दिए बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव न तो शिक्षित हैं और न ही खुद शिक्षित होना चाहते हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बिल को लेकर हाल ही में विवादित बयान दिया। राजधानी पटना में पत्रकारों ने सवाल किया कि वक्फ संशोधन बिल को अब राष्ट्रपति से भी मंजूरी मिल गई और अब ये कानून बन गया है। नए कानून को लेकर क्या कहेंगे? जवाब में RJD नेता ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और इस कानून (वक्फ संशोधन विधेयक) को कूड़ेदान में फेंकेंगे।
‘तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे हैं नहीं…’
अब उनके इस बयान पर बीजेपी सासंद संजय जायसवाल ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'तेजस्वी यादव खुद तो पढ़े-लिखे हैं नहीं और न ही पढ़ना चाहते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि देश में इस समय 37.3 लाख एकड़ जमीन है। मैं यह नहीं बताऊंगा कि यह जमीन कैसे बनी, लेकिन कुल पंजीकृत जमीन में से केवल 30,000 एकड़ जमीन बिहार में है। इसका मतलब है कि बिहार में देश की 10% आबादी और इतनी ही मुस्लिम आबादी होने के बावजूद, उसके पास 1% से भी कम जमीन है। जितनी भी जमीनें हैं वह सभी नाजायज कब्जे में है।'
वक्फ बोर्ड चुनाव में गोलियां चलती हैं- बीजेपी
उन्होंने आगे कहा, 'हर तीन साल में जब दरभंगा में वक्फ बोर्ड का चुनाव होता है तो वहां गोलियां चलती हैं। जब मैं बोर्ड का सदस्य बना तो जान पाया कि दरभंगा कि जो संपत्ति है वक्फ की उसमें सबसे बड़ा हिस्सा अजमेर शरीफ दरगाह का है। लेकिन आज तक अजमेर शरीफ दरगाह को एक रुपये भी दरभंगा से नहीं भेजे गए हैं और यह बकायदा रजिस्टर्ड है।'
Advertisement
'तेजस्वी ने मुस्लिम अपराधियों को सपोर्ट किया'
संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने जीवन में सिर्फ मुस्लिम अपराधियों को सपोर्ट किया है। वहीं नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बड़े तबके के बेटे-बेटियों को नौकरी देने का काम किया है।
सत्ता के लालच कोई भी समझौता करेंगे- विजय
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव उसी पिता के पुत्र हैं, जिन्होंने कहा था कि मेरी लाश पर बिहार बंटेगा। लेकिन सत्ता के लालच और तुष्टिकरण में सबसे पहले आगे बढ़कर केंद्र सरकार के निर्णय को उन्होंने दौड़कर अपनाया था। उनकी कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है। ऐसी मानसिकता के लोग सत्ता के लालच में कोई भी समझौता कर सकते हैं।
Advertisement
बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2:50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। सरकार की ओर से बताया गया है कि यह वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला विधेयक है। इसका मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है।
इन दलों ने खटखटाया SC का दरवाजा
वक्फ कानून के खिलाफ कांग्रेस, AIMIM, आरजेडी, आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अदालत (SC) का दरवाजा खटखटाया है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 20:18 IST