अपडेटेड 22 March 2025 at 13:12 IST

तेजस्वी यादव इफ्तार पार्टी में लगे रह गए, इधर मच गई लूट; दरभंगा में वैन से खाना उठाकर ले गए लोग, Video

राजद ने दरभंगा में इफ्तार पार्टी रखी थी। इसमें तेजस्वी यादव शामिल हुए। हालांकि तेजस्वी के सामने यहां खाने के लिए लूट मच गई।

Follow : Google News Icon  
tejashwi yadav iftar party loot
तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में खाने की लूट मची. | Image: Video Grab

Bihar News: तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी जहां विवादों में हैं, वहीं दूसरा मामला ये सामने आया है कि इस कार्यक्रम में खाने को लेकर लूट मच गई थी। अब तक राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद की तरफ से दावत-ए इफ्तार का आयोजन पटना में राबड़ी आवास पर होता आया है, लेकिन चुनावी माहौल के बीच पार्टी ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर इफ्तार पार्टी रख रही है। खासकर मिथिलाचंल पर इस बार राजद का फोकस है, जहां पिछले दिन इफ्तार पार्टी में खुद तेजस्वी यादव शामिल हुए। हालांकि इस कार्यक्रम में खाने को लेकर लूट मच गई।

तस्वीरों में तेजस्वी यादव को इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में कुछ लोगों के बीच बैठे देखा गया, लेकिन उनकी मौजदूगी में ही दूसरी तरफ खाना लूटने के लिए भीड़ धक्कामुक्की कर रही थी। एक वाहन में खाना रखा था, जिसके ऊपर लोग चढ़ गए। भीड़ ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया और जिसे जहां से जगह मिली, वो वहीं से गाड़ी में कूद पड़ा। तस्वीरों में एक युवक को पैक खाना ले जाते हुए देखा गया। खाली हो चुके डिब्बे को गाड़ी से ही भीड़ पर फेंक दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है।

इफ्तार पार्टी को लेकर तेजस्वी भी विवादों में घिरे

दरभंगा की इफ्तार पार्टी तेजस्वी यादव के लिए पूरी तरह विवादों में रही। खाने की लूट से पहले तेजस्वी यादव को जालीदार टोपी के साथ देखा गया, लेकिन उनके हाथे से तिलक गायब था। तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दरभंगा के प्राचीन देवी अहिल्या स्थान में पूजा-अर्चना कर रहे थे, जहां उन्होंने तिलक लगाया था। वो पूजा पाठ के बाद इफ्तार पार्टी के लिए निकले और तिलक की जगह जालीदार टोपी ने ले ली।

अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा- 'जब भी हम और लालू यादव जी, इफ्तार करते थे तो बहुत हमारे मिथिलांचल के भाई पटना नहीं पहुंच पाते थे। इस वजह से लगा कि दरभंगा के जाले में भी इफ्तार का आयोजन हो, ताकि खुशियां बांट सकें।' अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव के सिर पर जालीदार टोपी थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राबड़ी के आवास पर नीतीश के पोस्टर, चुनाव से पहले क्यों गरमाया मामला?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 13:12 IST