अपडेटेड 22 March 2025 at 09:57 IST
'जी हां मैं हूं खलनायक', राबड़ी देवी के आवास पर लग गए नीतीश कुमार के पोस्टर; बिहार चुनाव से पहले क्यों गरमाया मामला?
Bihar News: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। राष्ट्रगान के अपमान वाले मसले पर नीतीश कुमार को घेरा गया है।
- भारत
- 2 min read

Bihar News: बिहार के विधानसभा चुनावों में कुछ महीने ही बाकी हैं, लेकिन उसके पहले राज्य की राजनीति में पोस्टर वॉर छिड़ा है। पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव के पोस्टर लगाए गए, जिनमें राजद प्रमुख को 'टाइगर' बताया गया। अभी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। राष्ट्रगान के अपमान वाले मसले पर नीतीश कुमार को घेरा गया है।
नीतीश कुमार एक तथाकथित वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान इधर-उधर नजरें घुमाते और इशारे करते देखे गए। विरोधियों ने इसे लगते हाथ ले लिया और चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की। शुक्रवार को खूब शोर शराबा करने के बाद अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास पर नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए हैं।
राजद की पूर्व पार्षद ने पोस्टर लगाए
पोस्टर में नीतीश कुमार को 'खलनायक' बताया गया है। पोस्टर में लिखा है- 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं। हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान और अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां मैं हूं खलनायक।' मखदुमपुर, जहानाबाद की पूर्व पार्षद और राजद नेता संजू कोहली ने ये पोस्टर राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए हैं।
पहले लालू यादव को बताया गया 'टाइगर'
दो दिन पहले लालू यादव का समर्थन करते हुए पोस्टर पटना में लगा दिए गए। पोस्टरों पर लिखा, 'न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।' असल में लालू यादव से ईडी की पूछताछ के बाद ये पोस्टर लगे थे। लालू प्रसाद यादव पहले से ही सजायाफ्ता हैं। चारा घोटाले के नाम से मशहूर पशुपालन घोटाला के पांच मामलों में वो लगभग आधी सजा काट चुके हैं। अभी लालू प्रसाद यादव झारखंड हाईकोर्ट से जमानत लेकर लंबे समय से जेल से बाहर हैं। हालांकि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के तथाकथित घोटाले में उन्हें ईडी जांच का सामना करना पड़ रहा है। उसी सिलसिले में पिछले दिन पूछताछ हुई थी।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 March 2025 at 09:57 IST