अपडेटेड 2 November 2025 at 12:55 IST
'14 नवंबर को रिजल्ट, 18 को शपथ और 26 जनवरी तक खरमास में बिहार के सभी अपराधी जेल में', अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी का बड़ा दावा
तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी को दवाब में की गई कार्रवाई बताया है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार बनने के बाद तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी l
- भारत
- 3 min read

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। सभी दलों की ओर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के आरोपी में बाहुबली और JDU उम्मीदवार अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब 'छोटे सरकार' की गिरफ्तारी पर RJD नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है।
तेजस्वी यादव ने JDU के मोकामा उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर कहा, "जिस तरह से घटना घटी, ये तो होना ही था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं और आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो गई। प्रदेश में आए दिन हत्या लूटकांड हो रहा है। बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है, क्या प्रधानमंत्री को ये नहीं दिखता?"
खरमास में बिहार के सभी अपराधी जेल में होंगे-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने दावा के साथ कहा कि "हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच इस चाहे कोई जाति, किसी धर्म का कोई भी अपराधी हो, खरमास में सभी अपराधियों को जेस भेजा जाएगा। तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।"
तेजस्वी यादव का अहंकार ठीक नहीं है-चिराग पासवान
तेजस्वी यादव के दावों पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "अगर सरकार अपराधियों को संरक्षण देती, तो कल रात हुई कार्रवाई नहीं होती। हमारी सरकार में एक बात पर स्पष्ट है, और जैसा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, हम न तो किसी को फंसाते हैं और न ही बचाते हैं। इसलिए, यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है...किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा; सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही तथ्य और सबूत मिलते हैं, तुरंत कार्रवाई होगीा। हम खरमास का इंतजार नहीं करेंगे। हमारी सरकार में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि न्याय में देरी न हो। इतना (तेजस्वी यादव का) अहंकार ठीक नहीं है।"
Advertisement
RJD अपराधियों को संरक्षण देती है-नित्यानंद राय
वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "तेजस्वी यादव जानते हैं कि उनके सभी लोग, खुद तेजस्वी यादव सहित उनके सभी नेता, अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग हैं। जब 1990 से 2005 तक जंगलराज था, तो अपराधियों को हर जगह संरक्षण मिला... अपराध की स्थिति ऐसी थी कि नरसंहार, बलात्कार, हत्या, जातीय उन्माद, डकैती जैसे अपराध करने वाले लोग राजद के मंत्रियों के घरों में शरण लेते थे। अपराधियों को संरक्षण देना, परिवारवाद करना, गरीबों की जमीन हड़पना, यह सब राजद के स्वभाव में है।"
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 12:55 IST